बेटी के साथ-साथ लाखों रुपए की गुड़िया को क्यों पाल रही है मां, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

अब आप सोच रहे होंगे कि मैडी इतनी महंगी गुड़िया खरीदकर उसका लालन-पालन क्यों कर रही हैं? कुछ लोग तो उन्हें बेवकूफ बता रहे हैं. जब आप इसकी वजह सुनेंगे तो आप भी उन्हें बेवकूफ कहने लगेंगे.

ब्रिटेन की रहने वाली 19 साल की मैडी इस वक्त सुर्खियों में हैं. दरअसल, मामला ये है कि मैडी अपनी बेटी ओफेलिया के साथ एक गुड़िया को भी पाल रही हैं. यह गुड़िया देखने में बिल्कुल असली लगती है और इंसानी बच्चों की तरह ही हंसती, रोती है और आंखें झपकाती है. यही नहीं उसकी त्वचा भी बिल्कुल इंसानों जैसी है. अपनी इन्हीं खूबियों के कारण इस गुड़िया की कीमत करीब 21.74 लाख रुपए है. 

गुड़िया को क्यों पाल रही है मैडी

अब आप सोच रहे होंगे कि मैडी इतनी महंगी गुड़िया खरीदकर उसका लालन-पालन क्यों कर रही हैं? कुछ लोग तो उन्हें बेवकूफ बता रहे हैं. जब आप इसकी वजह सुनेंगे तो आप भी उन्हें बेवकूफ कहने लगेंगे. मैडी ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि उनकी असली बेटी अब बड़ी हो गई है और उन्हें अपनी बेटी की उस अवस्था की याद आ रही थी जब वह नवजात थी और उन्होंने किस तरह बड़े प्यार से उसे पाला था. अपनी बेटी की उसी अवस्था को महसूस करने के लिए उन्होंने एक नन्ही सी गुड़िया खरीदी और उसका पालन-पोषण करने लगीं.

बेटी के बचपन का एहसास देती है गुड़िया

मैडी ने कहा कि ये गुड़िया उन्हें अपनी बेटी के बचपन का एहसास कराती है और उसे पालना भी आर्थिक रूप से सबसे अच्छा विकल्प है. मैडी ने अपनी गुड़िया का नाम फॉरेस्ट रखा है. मैडी ने कहा कि दूसरे बच्चे को जन्म देना फॉरेस्ट को पालने से ज्यादा खर्चीला साबित होगा. हालांकि मैडी ये भी मानती हैं कि उनकी बच्चा फॉरेस्ट कोई खिलौना नहीं है. वहीं लोग मैडी की इस हरकत पर उन्हें पागल और अजीब करार दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि मैडी अपने इस पागलपन के कारण अपनी बेटी ओलेफिया और अपने पति पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे रही हैं.