menu-icon
India Daily

Video: हिंदुओं के बाद बांग्लादेश में ईसाइयों पर ताबड़तोड़ हमला, क्रिसमस की रात मुस्लिम कट्टरपंथियों ने फूंक दिए 17 घर

Christian families house burnt down in Bangladesh: बांग्लादेश के एक गांव में रहने वाले 17 ईसाई परिवारों के घरों में आग लगा दी गई. उनके घर जलकर राख हो गए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
17 Christian families house burnt down in Bangladesh Christmas night watch video
Courtesy: Social Media

Christian families house burnt down in Bangladesh: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार जारी है. अभी तक हिंदुओं के ऊपर ही अत्याचार हो रहा था लेकिन ईसाइयों के ऊपर भी मुस्लिम कट्टरपंथियों ने हमला किया है. 25 दिसंबर की रात 17 ईसाइयों के घर जला दिए. यह घटना बंदरबन जिले के चटगांव पहाड़ी के लामा क्षेत्र की है. . 

रिपोर्ट के अनुसार गांव में चर्च न होने की वजह से जब त्रिपुरा समुदाय के लोग क्रिसमस के त्योहार मनाने दूसरे गांव गए थे तो बदमाशों ने उनके घरों में आग लगा दी. 

पीड़ितों ने सुनाई आपबीती

19 में 17 घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए. घर जलाए जाने के बाद पीड़ित गंगमनी त्रिपुरा ने कहा, "इस खुशी के मौके पर हमारे साथ कुछ ऐसा होगा मैंने सोचा नहीं था. क्रिसमस के दिन हमारे घरों में आग लगाकर जला दिया गया. आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए."

गांव वालों ने बताया की 25 दिसंबर की रात 12 बजकर 30 मिनट के करीब उन्होंने दूसरे गांव से अपने गांव को जलते दिखा. उन्हें उनके घरों से आग की लपटे दिखाईं दी. जब उनके घरों में आग लगाई गई तो वह चर्च में प्रार्थना कर रहे थे. गांव वालों का कहना है कि मुस्लिम कट्टरपंथियों ने उन्हें पहले भी गांव खाली करने की धमकी दी थी. 

15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस घटना के संबंध में मणि त्रिपुरा नाम के पीड़ित ने 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. लेकिन अभी तक पुलिस की ओर से किसी भी प्रकार का एक्शन नहीं लिया गया है. 

रिपोर्ट के अनुसार गांव वालों को करीब 15 लाख टका रुपये का नुकसान हुआ है. 17 घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं. घरों में रखी सभी चीजें राख में तब्दील हो गईं. पीड़ितों के पास अब कुछ नहीं बचा है. 

जिन पीड़ित परिवारों का घर जलाया गया उनका कहना है कि वह पीढ़ियों से इस गांव में रह रहे थे. लेकिन पिछले कुछ सालों से उन्हें गांव खाली करने की धमकियां दी जा रही थी. सरकार ने गांव की जमीन एक पुलिस अधिकारी को पट्टे पर दी है.