Metaverse की दुनिया में गेम खेल रही 16 साल की लड़की से गैंगरेप, जानें पूरा मामला?
Metaverse Crime News: ब्रिटेन में ऑनलाइन मेटावर्स में 16 साल की लड़की के साथ कथित तौर पर गैंगरेप की घटना सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की के वर्चुअल अवतार ( VR) के साथ सामूहिक तौर पर बलात्कार हुआ है.
Britain Teen Virtually Gangraped in Metaverse Game: वर्चुअल तकनीक की दुनिया से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल ब्रिटेन में ऑनलाइन मेटावर्स में 16 साल की लड़की के साथ कथित तौर पर गैंगरेप की घटना सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की के वर्चुअल अवतार ( VR) के साथ सामूहिक तौर पर बलात्कार हुआ है. पुलिस द्वारा फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
पुरुषों के अवतार ने किया हमला
इस घटना के बाद से लड़की बेहद परेशान है. इस घटना के सामने आने के बाद ब्रिटेन के गृहसचिव जेम्स क्लेवरली ने जांच के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया है. इसके अलावा उन्होंने लड़की को होने वाले मनोवैज्ञानिक हानि के मसले पर भी जोर दिया है. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, 16 साल की लड़की मेटावर्स पर इमर्सिव गेम में वर्चुअल रियलिटी ( VR) हेडसेट का यूज कर रही थी. इस दौरान उस पर कई पुरुषों के अवतार ने हमला कर दिया.
मामले पर ब्रिटिश कानून प्रवर्तन एजेंसियां गंभीर
रिपोर्ट के अनुसार, लड़की ने अपनी कंप्लेन में पुलिस को बताया कि मेटावर्स में अन्य यूजर्स के द्वारा उसके अवतार का गैंग रेप किया गया. जानकारी के मुताबिक, इस घटना पर ब्रिटिश अधिकारियों ने कहा कि पीड़ित को भले ही शारीरिक नुकसान न पहुंचा हो लेकिन भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक रूप से उस पर गंभीर प्रभाव पड़ा है. अधिकारियों ने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही हैं.
जाने कैसी है मेटावर्स की दुनिया
मेटावर्स एक वर्चुअल दुनिया है. यहां कोई भी वर्चुअली एंट्री कर सकता है. इसमें हमारे आपके जैसे लोग नहीं बल्कि लोगों के अवतार होते हैं. यह बिलकुल वैसा ही है जैसा हमारी दुनिया में होता है. जब कोई यूजर वर्चुअल दुनिया में साइन इन करता है तो वह वर्चुअल दुनिया में चला जाता है. वहां उसे एक वर्चुअल अवतार मिलता है. ये डिजिटल अवतार बनाकर आप में घूम-फिर सकते हैं, शॉपिंग कर सकते हैं, अन्य लोगों से मिलना-जुलना कर सकते हैं, प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं और वो सब कुछ कर सकते हैं जो आप रियल वर्ल्ड में देखते हैं करते हैं. यहां करेंसी के तौर पर क्रिपटोकरेंसी का इस्तेमाल होता है.