France News: फ्रांस में 12 साल की एक नाबालिग लड़की के गैंगरेप की घटना के बाद पूरे फ्रांस में गुस्से का माहौल है. खबर है कि लड़की को उसके धर्म के आधार पर निशाना बनाया गया. पुलिस ने इस घटना में शामिल सभी तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. फ्रांस में 30 जून से आम चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले हुई इस घटना से दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है. फ्रांस में इजरायल और अमेरिका के बाद यहूदियों की सबसे ज्यादा संख्या निवास करती है. वहीं, सभी यूरोपीय देशों में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी फ्रांस में ही रहती है लेकिन इस घटना ने विश्व बंधुत्व और समानता का नारा देने वाले फ्रांस को शर्मसार कर दिया है.
फ्रांस 24 की खबर के अनुसार, यह घटना पेरिस के नजदीक कॉरबिवो सिटी में हुई है. इस घटना के बाद नाबालिग पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया. यहां उसकी जांच हुई तब पता चला कि उसका रेप किया गया है. नाबालिग ने बताया कि शनिवार को जब वह पार्क में खेल रही थी उसी दौरान उसके पास तीन लड़के आए. सभी लड़के उसी की उम्र के थे. वे लोग उसे एक टीन शेड में खींचकर ले गए. वहां उन्होंने उसके साथ शर्मनाक हरकत की.
समाचार एजेंसी AFP की रिपोर्ट के अनुसार, तीनों आरोपी लड़कों ने लड़की की पिटाई भी की और उसे जान से खत्म करने की धमकी भी दी. लड़की ने इस दौरान दो आरोपियों की पहचान कर ली. पुलिस ने इसके बाद तीसरे लड़के को भी दबोच लिया है. खास बात है कि आरोपी भी नाबालिग हैं. दो आरोपियों की उम्र 13 साल वहीं, एक आरोपी की उम्र 12 साल बताई जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, 12 साल के लड़के पर रेप का चार्ज नहीं लगा है. उस पर हिंसा करने, यहूदी विरोध कमेंट करने और धमकी देने का आरोप लगा है.
इस घटना के बाद फ्रांस के यहूदी नेताओं ने हमले को लेकर चिंता जताई है. यहूदी नेताओं का कहना है कि फ्रांस के भीतर इन दिनों यहूदी विरोधी भावना चरम पर है. वे इस घटना से भयभीत हैं. उनकी मांग है कि इस घटना में शामिल सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले भले ही उनकी उम्र चाहे कम क्यों न हो. हमास के हमले के बाद दुनियाभर में यहूदी विरोध की घटनाओं में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है.