menu-icon
India Daily

10 साल के लड़के ने IQ में अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग को पछाड़ा, जानें कौन हैं कृष?

स्टीफन हॉकिंग और अल्बर्ट आइंस्टीन का दिमाग इतना फास्ट था कि दुनिया के लोग उन्हें कुछ पागल समझते थें. लेकिन जब उनका IQ टेस्ट किया गया था तब पूरी दुनिया के लोग चौंक गए थें. अब कृष अरोड़ा नाम के लड़के ने अपने IQ स्कोर से दुनियां को चौंका दिया है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Youngest High IQ
Courtesy: Social Media

Youngest High IQ: अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग अपने तेज दिमाग के लिए दुनिया भर में पहचाने जाते थे. माना जाता है कि उनका दिमाग जितना चलता था उतना दिमाग दुनिया में केवल एक प्रतिशत लोगों का ही चल पाता है. पश्चिम लंदन के हाउंसलो के 10 वर्षीय भारतीय ब्रिटिश लड़के कृष अरोड़ा ने उन 1 प्रतिशत लोगों में अपना नाम दर्ज करवा कर दुनिया को चौंका दिया है. 

कृष अरोड़ा IQ टेस्ट के दौरान 162 स्कोर प्राप्त किया, जो पूरी दुनिया वालों के लिए चौंकाने वाली बात रही. अल्बर्ट आइंस्टीन का IQ भी 160 बताया जाता था. कृष को अत्यधिक बुद्धिमान व्यक्तियों के लिए एक सोसायटी मेंसा में स्वीकार किया गया है. 

4 साल के उम्र में गजब के कारनामे

कृष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 11 प्लस की परीक्षाएँ बहुत आसान थीं. उन्होंने कहा कि प्राइमरी स्कूल उबाऊ है, मैं कुछ भी नहीं सीखता, हम पूरे दिन केवल गुणा और वाक्य लिखते हैं. मुझे अलजेब्रा करना पसंद है. उन्होंने अपने नए स्कूल में अपने एडमीशन को लेकर उत्साह व्यक्त किया. कृष के माता-पिता मौली और निश्चल दोनों इंजीनियर हैं. उन्होंने पहली बार उसकी क्षमताओं को तब पहचाना जब वह चार साल का था. 

उनकी मां ने बताया कि जब वह सिर्फ़ चार साल का था तब वह जो कुछ कर रहा था वह एक चार साल के बच्चे के लिए बहुत ज़्यादा था. वह धाराप्रवाह पढ़ सकता था, उसकी स्पेलिंग बहुत अच्छी थी. उसे हमेशा से गणित से प्यार था और वह उसमें अच्छा था.  मुझे याद है कि चार साल का होने से ठीक पहले वह मेरे साथ तीन घंटे बैठा और पूरी मैथ की किताब खत्म कर दी. वह चार साल की उम्र में दशमलव का भाग कर रहा था. इतना ही नहीं आठ साल की उम्र में कृष ने एक ही दिन में पूरे साल का पाठ्यक्रम पूरा कर लिया. उनकी मां बताती हैं कि वो जो भी करता है उसमें अपना बेस्ट देने की कोशिश करता है. 

पढ़ाई के अलावा संगीत में माहिर 

पढ़ाई के अलावा कृष को संगीत से काफी प्रेम है. उन्होंने एक पियानोवादक के रूप में पुरस्कार जीते हैं.सिर्फ़ छह महीने में चार ग्रेड पूरा करने के बाद उन्हें ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ़ म्यूज़िक द्वारा हॉल ऑफ़ फ़ेम में शामिल किया गया है. उनके पास वर्तमान में ग्रेड 7 पियानो प्रमाणपत्र है. कृष ने वेस्ट लंदन में कई संगीत प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. कृष अपने संगीत की कला के बारे में कहते हैं कि मैं इन प्रतियोगिताओं में अपने संगीत का प्रदर्शन करने से घबराता नहीं हूँ क्योंकि मुझे पता है कि मैं कोई गड़बड़ नहीं करने वाला हूँ. अपने खाली समय में कृष को पहेलियाँ और क्रॉसवर्ड हल करने में मज़ा आता है. वह टीवी शो यंग शेल्डन का प्रशंसक है.