menu-icon
India Daily

Hezbollah Pager: 'ईरानी कंपनी ने हिज़्बुल्लाह के पेजर खरीदे', धमाकों पर पूर्व IRGC अधिकारी ने किया बड़ा खुलासा

Hezbollah Pager: ईरान की एक सरकारी टेलीविजन पर पेजर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. जहां IRGC कुद्स फोर्स के एक पूर्व अधिकारी ने शनिवार को कहा कि एक ईरानी कंपनी ने हिजबुल्लाह के पेजर खरीदे हैं, जो पिछले महीने लेबनान में लगभग एक साथ फटे थे. लेकिन, एक घंटे बाद उसी चैनल ने इसको लेकर उल्टा बयान दिया. आइए जानते है कि आखिर सच क्या है?

Hezbollah Pager
Courtesy: Social Media

Hezbollah Pager: 17 सितंबर को लेबनान से आई एक खबर ने दुनिया भर की सुरक्षा एजेंसियों को चौंका दिया था. उस दौरन कुछ ही समय में लेबनान में हज़ारों पेजर फट गए. ये सभी पेजर हिज़्बुल्लाह के लड़कों के पास थे. उसके ठीक अगले ही दिन वॉकी-टॉकी में भी धमाके हो गए.

इन धमाकों में कुल 42 लोगों की जान गई और करीब 3000 लोग घायल हो गए. इस हमले को लेकर जानकारी सामने आई की पूरी घटना इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद ने बनाई थी. हिज़्बुल्लाह को ये पेजर मोसाद ने ही सप्लाई किए थे. अब इसको लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. 

ईरानी इंग्लिश समाचार ने किया बड़ा खुलासा 

समाचार सेवा ईरान इंटरनेशनल इंग्लिश के अनुसार, विशेषज्ञ मसूद असदुल्लाही ने कहा कि ये पेजर एक ईरानी कंपनी ने खरीदे थे. उनके (हिजबुल्लाह) पास पहले से ही हजारों पेजर थे. उन्होंने पुराने पेजर को सक्रिय करने का फैसला किया, लेकिन 3,000 से 4,000 नए पेजर की जरूरत थी. उन्होंने एक ईरानी कंपनी से ऑर्डर देने की बात कही.

हिजबुल्लाह ने कहा कि वे खरीद नहीं सकते क्योंकि इससे संदेह पैदा होगा. उन्होंने आगे कहा, उस कंपनी ने एक प्रसिद्ध ताइवानी ब्रांड के साथ बातचीत की जो पेजर बनाती थी और 5,000 पेजर का ऑर्डर दिया. पेजर ईरानी कंपनी को दिए गए और फिर हिजबुल्लाह को दिए गए.

पेजर की सुरक्षा जांच हो 

असदुल्लाही ने कहा कि पेजर की सुरक्षा जांच होनी चाहिए थी, लेकिन उन्हें बिना किसी जांच के आतंकवादी समूह को भेज दिया गया. लेकिन उन्हें सुरक्षा जांच से गुजरना चाहिए था. किसी ने नहीं सोचा था कि पेजर बम बन जाएंगे. उन्हें बिना किसी सुरक्षा जांच के हिजबुल्लाह को भेज दिया गया और हिजबुल्लाह ने उनका इस्तेमाल किया. सौभाग्य से, 5,000 पेजर में से 2,000 वितरित नहीं किए गए. हमने देखा कि एक पल में, वे सभी एक साथ फट गए. 

हालांकि, एक घंटे बाद, समाचार चैनल ने उनकी टिप्पणी के बारे में एक बयान जारी किया. एक घंटे पहले, एक विशेषज्ञ ने लेबनान में पेजर के विस्फोट के बारे में ईरान के आईआरआईबी न्यूज नेटवर्क पर एक कार्यक्रम में एक बयान दिया. हमारे फॉलो-अप से पता चलता है कि इन बयानों की पुष्टि नहीं की जा सकती है. 

पूर्व डिप्टी कमांडर हैं असदुल्लाही

बता दे, असदुल्लाही एक सरकारी टीवी विशेषज्ञ और कुद्स फोर्स के पूर्व डिप्टी कमांडर हैं, जो ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) की पांच शाखाओं में से एक है.

इस खबर के बाद ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के करीबी माने जाने वाले मीडिया आउटलेट नूर न्यूज़ ने भी उनकी टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया लिखी. नूर न्यूज़ ने कहा, ईरानी कंपनियों में से किसी ने भी हिज़्बुल्लाह पेजर नहीं बेच और खरीदा है. आगे अभी ये जांच का विषय है कि हुआ क्या था?