Zakir Naik in Pakistan: इस समय भगोड़ा जाकिर नाइक पाकिस्तान में इस्लामी ज्ञान का प्रचार कर रहा है. जहां वो पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के निमंत्रण पर अपने बेटे फारिक जाकिर नाइक के साथ पहुंचा है. पाकिस्तान के अलग- अलग हिस्सों में जैसे कराची, लाहौर और इस्लामाबाद में 28 अक्टूबर तक इस्लामिक उपदेश देगा.
दरअसल, जाकिर नाइक पर मनी लॉन्ड्रिंग, आतंकवाद को बढ़ाना देने और भड़काऊ भाषण समेत कई आरोप हैं. साल 2016 में बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बम ब्लास्ट में जाकिर का नाम सामने आया. जिसके बाद वो अपने परिवार के साथ मलेशिया भाग गया और अब वही रहता है. उस हमले के आरोपी ने वीडियो जारी कर कहा था कि वो जाकिर के वीडियो से प्रभावित था.
भारत के कई राज्यों में गोमांस पर रोक को लेकर पकिस्तान के जिओ टीवी के पत्रकार इरफान सिद्दीकी ने सवाल पूछा तो जवाब में जाकिर ने कहा इस्लाम के मुताबिक, जो काम फर्ज है उसको किसी के मना करने पर भी मानना चाहिए, लेकिन गोमांस खाना इस्लाम में फर्ज नहीं है. ऐसे में अगर किसी देश का कानून आपको इसके लिए रोकता है तो इसका समर्थन करना चाहिए. एक और उदाहरण देते हुए जाकिर ने कहा, इस्लाम में नमाज पढ़ना फर्ज है. अगर आपके देश का कानून उसको पढ़ने के लिए रोकता है तो उसका विरोध करना जायज है.