menu-icon
India Daily

'विकसित भारत का एक और एथंम...', कुणाल कामरा ने शिंदे विवाद के बीच जारी किया एक और वीडियो, इस बार कौन निशाने पर?

बाल ठाकरे द्वारा गठित पार्टी के 2022 के विभाजन को लेकर कामरा द्वारा उन पर हमला करने के लिए 'देशद्रोही' का तंज कसने के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया. नए वीडियो में स्टैंड-अप कॉमेडियन 'हम होंगे कंगाल' गाते हैं, जबकि उनके कॉमेडी शो के आयोजन स्थल पर शिवसेना के उत्पात की तस्वीरें दिखाई जाती हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
kunal kamra
Courtesy: Social Media

कुणाल कामरा महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे के खिलाफ पैरोडी सॉन्ग को लेकर विवादों में उनके ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है. शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उनके दफ्तर में तोड़फोड़ की. इस बीच कुणाल कामरा ने एक और वीडियो शेयर कर शिवसेना पर निशाना साधा है. 

बाल ठाकरे द्वारा गठित पार्टी के 2022 के विभाजन को लेकर कामरा द्वारा उन पर हमला करने के लिए 'देशद्रोही' का तंज कसने के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया. नए वीडियो में स्टैंड-अप कॉमेडियन 'हम होंगे कंगाल' गाते हैं, जबकि उनके कॉमेडी शो के आयोजन स्थल पर शिवसेना के उत्पात की तस्वीरें दिखाई जाती हैं. उन्होंने नाथूराम गोडसे और स्वयंभू धर्मगुरु आसाराम का जिक्र करते हुए शिवसेना नेता राहुल कनाल पर हमला बोला, जिन्होंने उन्हें धमकियां दी थीं. 

कामरा का नया पैरोडी सॉन्ग

कामरा जब गाते हैं, 'हम होंगे कंगाल एक दिन, मन में है अंधविश्वास, देश का सत्यानाश ', तो वीडियो में शिवसेना कार्यकर्ता मुंबई के लोकप्रिय कॉमेडी क्लब में कुर्सियां ​​फेंकते और तोड़फोड़ करते नजर आते हैं. कामरा का यह ताजा वीडियो मुंबई पुलिस द्वारा शिंदे पर कटाक्ष करने के मामले में सुबह 11 बजे जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए समन जारी किए जाने के कुछ ही घंटों बाद आया है. अपने वकील के माध्यम से मुंबई पुलिस को दिए गए लिखित जवाब में कामरा ने एक सप्ताह का समय मांगा है.

माफी मांगने से किया इनकार

महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) पुलिस ने कामरा के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसे आगे की जांच के लिए खार पुलिस को स्थानांतरित कर दिया गया. एफआईआर के बाद कामरा ने कहा कि वह अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगेंगे. कामरा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मैं माफी नहीं मांगूंगा... मैं इस भीड़ से नहीं डरता और मैं अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा.

इस बीच, एकनाथ शिंदे खेमे के शिवसेना नेता कामरा को लगातार धमकियां दे रहे हैं, चेतावनी दे रहे हैं कि अगर उन्होंने माफ़ी मांगने से इनकार किया तो उनके साथ 'सेना स्टाइल' में पेश आया जाएगा. सत्तारूढ़ गठबंधन के सभी नेताओं ने कामरा की टिप्पणी की निंदा की.