menu-icon
India Daily

'आंध्र प्रदेश को 0 मिला', बजट में बिहार पर छप्परफाड़ बौछार के बाद YSRCP ने किया कटाक्ष, CM नायडू ने की बजट की तारीफ

वाईएसआरसीपी नेता कार्तिक का मानना है कि चंद्रबाबू नायडू की सरकार ने केंद्र सरकार से कोई महत्वपूर्ण बजट आवंटन हासिल करने में विफलता पाई है, और राज्य के लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. उनका आरोप है कि आंध्र प्रदेश के लिए कोई खास वित्तीय सहायता न मिलने से राज्य के विकास की योजनाओं को बड़ा झटका लगा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
 YSRCP swipe at NDA ally TDP Andhra got zero Budget Bihar budget bonanza
Courtesy: Social Media

बिहार विधानसभा चुनाव की ओर बढ़ते हुए, केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में बिहार को कई प्रमुख योजनाओं और फंडिंग का लाभ मिला है, वहीं आंध्र प्रदेश के लिए कोई विशेष बजट आवंटन नहीं किया गया. इस पर आंध्र प्रदेश की विपक्षी पार्टी वाईएसआरसीपी ने एनडीए (नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस) के सहयोगी दल टीडीपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आंध्र प्रदेश को इस बजट में शून्य आवंटन मिला है. वहीं, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रमोहन नायडू ने बजट की तारीफ की. 

वाईएसआरसीपी के नेता कार्तिक येल्लाप्रगड़ा ने तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) की आलोचना करते हुए कहा कि टीडीपी ने केंद्र में अपनी प्रभावी स्थिति का उपयोग नहीं किया और आंध्र प्रदेश के लिए कोई महत्वपूर्ण बजट आवंटन नहीं करवा पाया. उन्होंने यह भी कहा कि यह आंध्र प्रदेश के लिए एक बहुत बड़ी निराशा है, क्योंकि राज्य ने केंद्र सरकार में प्रमुख भागीदार होते हुए भी कोई खास लाभ नहीं हासिल किया.

बिहार के लिए बड़ा बजट आवंटन

कार्तिक ने एक वीडियो संदेश में यह भी बताया कि बिहार को केंद्र सरकार से कई बड़े लाभ मिले हैं, जैसे कि ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे, पटना हवाई अड्डे का विस्तार, मखाना बोर्ड और पश्चिमी कोसी नहर परियोजना जैसे योजनाओं के लिए वित्तीय समर्थन. इसके विपरीत, आंध्र प्रदेश को शिक्षा, कृषि, उद्योग और बुनियादी ढांचे जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कोई बजट आवंटन नहीं मिला.

उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि टीडीपी के पास केंद्र में 16 सांसद होते हुए भी आंध्र प्रदेश के लिए इतना महत्वपूर्ण बजट क्यों नहीं प्राप्त किया गया. "हम यह सवाल करना चाहते हैं कि अगर आंध्र प्रदेश के पास केंद्र में इतनी शक्ति है, तो क्यों चंद्रबाबू नायडू की नेतृत्व वाली सरकार राज्य के लिए कोई बजट आवंटन नहीं प्राप्त कर पाई?" कार्तिक ने कहा.

चंद्रबाबू नायडू की प्रतिक्रिया

वहीं, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र सरकार के बजट को सराहा और इसे "प्रो-पीपल और प्रोग्रेसिव बजट" बताया. उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तारीफ करते हुए कहा कि इस बजट में महिलाओं, गरीबों, युवाओं और किसानों के कल्याण के लिए योजनाएं हैं और अगले पांच वर्षों में विकास के लिए छह प्रमुख क्षेत्रों की पहचान की गई है.

नायडू ने यह भी कहा कि इस बजट से भारत के राष्ट्रीय समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है और यह एक समग्र और समावेशी ब्लूप्रिंट प्रदान करता है जो देश के भविष्य को उज्जवल बनाने का वादा करता है.