menu-icon
India Daily

'लड़कियों को क्यों नहीं पकड़ा', देहरादून में मारपीट को लेकर तीन पुरुष गिरफ्तार, लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल

सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है. कई नेटिजन्स ने सवाल उठाया कि केवल पुरुषों को ही क्यों गिरफ्तार किया गया, जबकि वीडियो में महिलाएं भी हमला करती दिख रही हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
youths arrested for assaulting girls in Dehradun Sahastradhara people raised questions on the action

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के साहस्रधारा पर्यटक स्थल पर दो गुटों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना में तीन पुरुषों और दो महिलाओं के बीच जमकर हाथापाई हुई. पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए रविवार को देहरादून के राजपुर क्षेत्र से तीन युवकों को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार युवकों की पहचान

पुलिस ने गिरफ्तार युवकों की पहचान प्रमोद सिंह, आकाश सिंह और गौरव रावत के रूप में की है. ये सभी युवक उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के निवासी हैं और इनकी उम्र 20 वर्ष के आसपास है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि साहस्रधारा के पास तीनों युवक और दो महिलाएं एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे. हालांकि, इस झगड़े का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.

वीडियो में क्या दिखा?
वायरल वीडियो में तीन युवक एक युवती को पीटते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा, वीडियो में दो महिलाएं भी पुरुषों पर हमला करती और गाली-गलौज करती दिख रही हैं. एक वीडियो में तो एक महिला को बेल्ट से पुरुष को मारते हुए भी देखा गया.
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने कहा, "शनिवार को वायरल हुए वीडियो में तीन युवक साहस्रधारा के पास एक युवती को मार रहे थे. उनके दो स्कूटरों के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस ने उनकी पहचान की और उन्हें राजपुर थाने में तलब किया."

सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है. कई नेटिजन्स ने सवाल उठाया कि केवल पुरुषों को ही क्यों गिरफ्तार किया गया, जबकि वीडियो में महिलाएं भी हमला करती दिख रही हैं. एक यूजर ने लिखा, "हैलो @DehradunPolice, आपने तीनों लड़कों को गिरफ्तार किया जो एक महिला को मार रहे थे, लेकिन इन महिलाओं पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं, जो पुरुष को पीट रही हैं? यह भेदभाव क्यों?"

एक अन्य यूजर ने सवाल किया, "देहरादून के साहस्रधारा के इन वीडियो में क्या सिर्फ लड़की को ही पीटा जा रहा है? बेल्ट का इस्तेमाल कौन कर रहा है? गाली कौन दे रहा है?"

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने युवकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की और उनके वाहन को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जब्त कर लिया. इस मामले में अभी जांच जारी है.