उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के साहस्रधारा पर्यटक स्थल पर दो गुटों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना में तीन पुरुषों और दो महिलाओं के बीच जमकर हाथापाई हुई. पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए रविवार को देहरादून के राजपुर क्षेत्र से तीन युवकों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार युवकों की पहचान
वीडियो में क्या दिखा?
वायरल वीडियो में तीन युवक एक युवती को पीटते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा, वीडियो में दो महिलाएं भी पुरुषों पर हमला करती और गाली-गलौज करती दिख रही हैं. एक वीडियो में तो एक महिला को बेल्ट से पुरुष को मारते हुए भी देखा गया.
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने कहा, "शनिवार को वायरल हुए वीडियो में तीन युवक साहस्रधारा के पास एक युवती को मार रहे थे. उनके दो स्कूटरों के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस ने उनकी पहचान की और उन्हें राजपुर थाने में तलब किया."
सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है. कई नेटिजन्स ने सवाल उठाया कि केवल पुरुषों को ही क्यों गिरफ्तार किया गया, जबकि वीडियो में महिलाएं भी हमला करती दिख रही हैं. एक यूजर ने लिखा, "हैलो @DehradunPolice, आपने तीनों लड़कों को गिरफ्तार किया जो एक महिला को मार रहे थे, लेकिन इन महिलाओं पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं, जो पुरुष को पीट रही हैं? यह भेदभाव क्यों?"
Hello @DehradunPolice
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) April 14, 2025
You arrested all 3 boys who beat up a woman, but haven't taken any action on these women who are beating up the man. Why this discrimination?pic.twitter.com/Kp13OrdzxA
एक अन्य यूजर ने सवाल किया, "देहरादून के साहस्रधारा के इन वीडियो में क्या सिर्फ लड़की को ही पीटा जा रहा है? बेल्ट का इस्तेमाल कौन कर रहा है? गाली कौन दे रहा है?"
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने युवकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की और उनके वाहन को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जब्त कर लिया. इस मामले में अभी जांच जारी है.