menu-icon
India Daily

जालंधर में शादी समारोह के दौरान युवक को लगी गोली, पत्नी बोली हार्ट अटैक से हुई पति की मौत, सामने आया खौफनाक वीडियो

यह घटना फिल्लौर हल्के के गोराया में हुई. वायरल वीडियो गोराना थाने के गांव चक देसराज का है. वीडियो में, शादी समारोह में लोग नाच रहे हैं और एक युवक हवाई फायरिंग कर रहा है. युवक ने एक के बाद एक तीन बार फायर किए. इस दौरान डांस कर रहे एक दूसरे व्यक्ति को गोली लग गई.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Youth dies after being shot during wedding ceremony in Jalandhar video viral

पंजाब सरकार द्वारा शादी समारोह में हथियार ले जाने या हवाई फायरिंग करने पर रोक लगाने के बावजूद, शादियों में गोलियां चलाने का सिलसिला थम नहीं रहा है. जालंधर में एक शादी समारोह के दौरान हुई गोलीबारी में एक युवक की जान चली गई, जिसका खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह घटना फिल्लौर हल्के के गोराया में हुई. वायरल वीडियो गोराना थाने के गांव चक देसराज का है. वीडियो में, शादी समारोह में लोग नाच रहे हैं और एक युवक हवाई फायरिंग कर रहा है. युवक ने एक के बाद एक तीन बार फायर किए. इस दौरान डांस कर रहे एक दूसरे व्यक्ति को गोली लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान 45 वर्षीय परमजीत सिंह के रूप में हुई है, जो सरपंच के पति बताए जा रहे हैं.

पत्नी बोली हार्ट अटैक से हुई मौत

पुलिस और मृतक की पत्नी का कहना है कि परमजीत सिंह की मौत हार्ट अटैक से हुई है. हालांकि, वायरल वीडियो ने मामले को तूल दे दिया है, जिससे गोलीबारी की घटना सामने आई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि डांस के दौरान एक शख्स अपनी रिवॉल्वर से तीन गोलियां चलाता है. पहली गोली चलने के साथ ही परमजीत सिंह गिर जाते हैं, और बाद में उनकी मौत हो जाती है. पुलिस प्रशासन ने अभी तक फायरिंग करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है और न ही मामले की गंभीरता से जांच की है.

यह घटना शादी समारोहों में हथियारों के प्रदर्शन और हवाई फायरिंग की खतरनाक प्रवृत्ति को उजागर करती है. यह समाज में सुरक्षा और कानून व्यवस्था के प्रति चिंता पैदा करती है. यह घटना पंजाब में शादी समारोहों में हथियारों के उपयोग पर सख्त नियंत्रण की आवश्यकता को रेखांकित करती है.