menu-icon
India Daily

फोन पर लड़की से की बात तो युवक को नंगा कर बेल्ट से पीटा, हाथ-पैर जोड़ने पर भी नहीं पसीजा 'दरिंदों' का दिल, Video वायरल

वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. फरियादी की शिकायत पर आरोपियों राघव गोस्वामी, हरिओम गोस्वामी और रितिक गोस्वामी के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले को लेकर SDOP पराग सैनी ने बताया कि घटना को लेकर FIR दर्ज कर ली गई है. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
young man beaten after talking to girl on phone In Narmadapuram in Madhya Pradesh video goes viral

MP News: इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. वीडियो में तीन से चार लोग एक युवक को बिल्कुल नंगा कर उसे बेल्ट और जूते से बेरहमी से पीटते दिखाई दे रहे हैं.

यह वीडियो मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम का है. आरोपी युवक को कहीं से जबरदस्ती उठाकर लाते हैं और किसी जंगल में ले जाकर उसके बदन से सारे कपड़े उतरवा लेते हैं और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई करते हैं. उन्हीं में से दो-तीन युवक बेशर्मी से उसकी वीडियो भी बना रहे होते हैं.

लड़की से फोन पर बात करने पर था ऐतराज
आरोपियों ने इस युवक को क्यों मारा जब आप इसके पीछे की वजह जानेंगे तो आप भौचक्के रह जाएंगे. दरअसल, इन आरोपियों को पीड़ित लड़के के एक लड़की से फोन पर बात करने पर ऐतराज था.

भईया मत मारो लग रही है
पीड़ित युवक आरोपियों से लगातार उसे छोड़ देने की भीख मांगता रहता है लेकिन दरिंदे कहां मानने वाले थे, उन पर तो युवक को बेल्ट और लात-घूंसों से पीटने का भूत सवार था. पीड़ित कहता है कि भईया मुझे छोड़ दो, मत मारो लग रह ही, अब आगे से ऐसा नहीं करूंगा लेकिन वे नहीं मानते और उसे बुरी तरह पीटते रहते हैं और जब वह अच्छी तरह से उसे पीट लेते हैं तब जाकर वह उसे छोड़ते हैं. इसके बाद पीड़ित युवक तुरंत कपड़े पहनकर वहां से बच निकलने की कोशिश करता है.

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. फरियादी की शिकायत पर आरोपियों राघव गोस्वामी, हरिओम गोस्वामी और रितिक गोस्वामी के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले को लेकर SDOP पराग सैनी ने बताया कि घटना को लेकर FIR दर्ज कर ली गई है. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है.