'मेरा आपका खून का रिश्ता है, आप कार्यकर्ता नहीं परिवार हो...', जम्मू-कश्मीर के कांग्रेसियों से बोले राहुल गांधी

Jammu Kashmir Congress: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जम्मू-कश्मीर के दौरे पर राहुल गांधी ने गठबंधन की बात कंफर्म कर दी है. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता उनका परिवार हैं. राहुल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों से उनका रिश्ता बहुत पुराना है और यह खून का रिश्ता है. राहुल ने अपने कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ की है और कहा है कि उनके सम्मान को ध्यान में रखकर ही गठबंधन किया जाएगा.

Social Media
India Daily Live

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद राहुल गांधी पहली बार इस केंद्र शासित प्रदेश के दौरे पर पहुंचे हैं. आज उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उन्हें अपना परिवार बताया. राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से कहा कि उनसे उनका खून का रिश्ता है. राहुल ने चुनावी गठबंधन के बारे में बता दिया है कि गठबंधन होगा लेकिन इसमें कार्यकर्ताओं के सम्मान को ध्यान में रखा जाएगा. उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि आप लोग बहुत कुछ सहते हुए कांग्रेस के लिए काम करते हैं.

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे आज और कल में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपल्स डेमोक्रैटिक पार्टी के नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं. उनकी कोशिश है कि सभी पार्टियां एकजुट होकर विधानसभा चुनाव में उतरें और वोटों के बंटवारे को रोकें ताकि लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) बाजी न मार ले जाए. हालांकि, नेशनल कॉन्फ्रेंस अब पीडीपी के साथ गठबंधन करने के मूड में नहीं है.

'आप मेरा परिवार हो...'

चुनाव से पहले अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए राहुल गांधी ने उनसे मुलाकात की. इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा, 'मुझसे किसी ने पूछा कि आप जम्मू-कश्मीर के लोगों को पसंद करते हो? मैंने कहा कि उन्हें पसंद नहीं करता, मैं उनसे प्यार करता हूं. यह बहुत पुराना रिश्ता है, मेरा आपसे खून का रिश्ता है. मैं यही मैसेज आपको देना चाहता था. अगर कॉन्फिडेंस से निडरता के साथ किसी ने जम्मू-कश्मीर में काम किया है तो वह कांग्रेस का कार्यकर्ता है. मैं जानता हूं कि आपको क्या सहना करना पड़ता है लेकिन आप लोग कांग्रेस की विचारधारा के लिए रोज लड़ते हो और जान देने के लिए तैयार रहते हो.' 

गठबंधन के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, 'मैंने कर्रा साहब और खड़गे जी को कहा है कि गठबंधन होगा लेकिन कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की इज्जत मेनटेन करके ही होगा. प्यार से होगा, दोस्ती से होगा लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं के सम्मान के साथ होगा क्योंकि आपने अपनी पूरी जिंदगी कांग्रेस पार्टी की विचारधारा की रक्षा करने में दी है.'

'पहली बार कोई राज्य केंद्र शासित हो गया'

जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'जब देश के अलग-अलग राज्यों में चुनाव की घोषणा हुई तो मैंने खरगे जी से मुलाकात की. फिर हमने तय किया कि हमें सबसे पहले जम्मू-कश्मीर जाना चाहिए, क्योंकि हम देश के लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि हमारे लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व सबसे जरूरी है. हिंदुस्तान के इतिहास में आजादी के बाद ये पहली बार हुआ है कि जब किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है. वरना हमने तो कई केंद्र शासित प्रदेशों को पूर्ण राज्य बनते देखा है.'