menu-icon
India Daily

'आप सभी सड़कों पर आए... इस प्यार को कभी नहीं भूलूंगा...', जमानत के बाद चंद्रबाबू नायडू की बड़ी प्रतिक्रिया

Chandrababu Naidu got bail: अंतरिम जमानत मिलने के एक दिन बाद आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू विजयवाड़ा स्थित अपने आवास पहुंचे.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
'आप सभी सड़कों पर आए... इस प्यार को कभी नहीं भूलूंगा...', जमानत के बाद चंद्रबाबू नायडू की बड़ी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली: अंतरिम जमानत मिलने के एक दिन बाद आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू विजयवाड़ा स्थित अपने आवास पहुंचे. इस दौरान उनके आवास के बाहर इकट्ठा हुए पार्टी समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय की ओर से कौशल विकास मामले में जमानत दिए जाने के बाद नायडू मंगलवार को राजमुंदरी जेल से बाहर आ गए. 

'आप सभी सड़कों पर आए... स्नेह को कभी नहीं भूलूंगा...'  

केंद्रीय जेल से बाहर निकलने के बाद चंद्रबाबू नायडू ने कहा, "जब मैं मुसीबत में था तो आप सभी सड़कों पर आए और मेरे लिए प्रार्थना की. मैं न केवल आंध्र प्रदेश, तेलंगाना बल्कि दुनिया भर के लोगों की ओर से दिए गए स्नेह को कभी नहीं भूलूंगा. अपने 45 साल के करियर में मैंने कोई गलती नहीं की है और न ही किसी को करने दूंगा. सभी राजनीतिक दलों ने मेरा समर्थन किया है, इसके लिए उनका धन्यवाद"

'चंद्रबाबू नायडू को जांच के दायरे में रखने में विफल'

एन चंद्रबाबू नायडू को मिली जमानत के बाद टीडीपी ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा "सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी द्वारा एन चंद्रबाबू नायडू को लगातार जांच के दायरे में रखने और उन्हें एक अपराधी के रूप में लेबल करने के सभी प्रयासों के बावजूद वे आखिरकार आज विफल रहे. इससे साफ पता चलता है कि वाईएसआरसीपी टीडीपी से कैसे डरती है और भयभीत है"

चंद्रबाबू नायडू को 24 नवंबर तक सशर्त जमानत

आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने कौशल विकास मामले में चंद्रबाबू नायडू को चार सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत देते हुए बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए उन्हें मेडिकल ग्राउंड पर चार सप्ताह के लिए चंद्रबाबू नायडू को 24 नवंबर तक सशर्त अंतरिम जमानत दी है. कोर्ट की शर्तों के मुताबिक चंद्रबाबू नायडू अस्पताल के अलावा किसी भी कार्यक्रम में नहीं जा सकेंगे. इसके साथ ही वो किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम में भाग नहीं ले सकेंगे ना ही किसी से फोन पर बात कर सकेंगे. इसके साथ ही हाई कोर्ट ने चंद्रबाबू नायडू को मीडिया से मुखातिब नहीं होने का आदेश दिया है. चंद्रबाबू नायडू को करोड़ों रुपये के कौशल विकास घोटाला मामले में आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने 9 सितंबर को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से वह 53 दिनों से जेल में थे. हाईकोर्ट के आदेश के बाद जमानत पर बाहर निकले चंद्रबाबू नायडू विजयवाड़ा स्थित अपने आवास पहुंचे.

यह भी पढ़ें: 'BJP के पास केवल दो चुनावी मुद्दे... सांप्रदायिकता और धर्मांतरण', CM भूपेश बघेल ने चुन-चुनकर बोला हमला