menu-icon
India Daily

महाराष्ट्र में योगी मॉडल: नागपुर हिंसा के मास्टरमाइंड के घर पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस फोर्स तैनात

Nagpur Violence: नागपुर हिंसा के प्रमुख आरोपी फहीम खान के घर पर बुलडोजर चलाया गया है. फहीम को इस हिंसा का मास्टरमाइंड माना जा रहा है और वह पुलिस की हिरासत में है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Nagpur Violence Update
Courtesy: Social Media

Nagpur Violence Update: नागपुर में 16 मार्च 2025 को हुई हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम शमीम खान के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. हिंसा भड़काने के आरोपी फहीम खान के संजयबाग कॉलोनी स्थित घर पर बुलडोजर चला दिया गया, जिसमें उसके अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया.

बता दें कि नागपुर प्रशासन ने फहीम खान के घर पर हुए अवैध निर्माण को गिराने की कार्रवाई की. इससे पहले उसे नोटिस भेजा गया था, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला, तो प्रशासन ने कार्रवाई को अंजाम दिया. इसके अलावा, फहीम के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है, क्योंकि उसने अपने भड़काऊ भाषणों से हिंसा को बढ़ावा दिया था.

नागपुर हिंसा के पीछे फहीम का हाथ

वहीं, पुलिस जांच में यह सामने आया है कि फहीम खान ने ही भीड़ जुटाई थी और भड़काऊ भाषण देकर लोगों को उकसाया. उसके उकसावे पर पूरे इलाके में दंगा भड़क उठा. हिंसा के दौरान दुकानों में तोड़फोड़, गाड़ियों को आग के हवाले करना और जमकर पत्थरबाजी जैसी घटनाएं हुईं, जिनमें कई लोग घायल हो गए.

अफवाह से भड़की थी हिंसा

नागपुर में हिंसा एक अफवाह के चलते भड़की थी. अफवाह यह थी कि औरंगजेब की कब्र को हटाने का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने मुस्लिम धर्मग्रंथ को जलाया है. इस खबर के फैलते ही तनाव बढ़ गया और हिंसा भड़क उठी.

2024 में लड़ चुका है चुनाव

बताते चले कि फहीम खान माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) से जुड़ा है और 2024 में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुका है. हालांकि, चुनाव में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा था.

प्रशासन की सख्ती जारी

सरकार और प्रशासन ने साफ कर दिया है कि हिंसा फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. नागपुर में हुए दंगों के दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी और प्रशासन किसी भी तरह की अराजकता को बर्दाश्त नहीं करेगा.