menu-icon
India Daily

अखिलेश और आजम के विरोधियों को मंत्रिमंडल में जगह देगी योगी सरकार? इन नेताओं को मंत्री बनाने की चर्चा तेज

उत्तर प्रदेश में लंबे वक्त से मंत्री मंडल विस्तार की चर्चा चल रही है. माना जा रहा है कि दीपावली के बाद इस मंत्रीमंडल विस्तार को अंजाम दिया जा सकता है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
अखिलेश और आजम के विरोधियों को मंत्रिमंडल में जगह देगी योगी सरकार? इन नेताओं को मंत्री बनाने की चर्चा तेज

Yogi Government's Cabinet Expansion: उत्तर प्रदेश में लंबे वक्त से मंत्री मंडल विस्तार की चर्चा चल रही है. पिछले दिनों नवरात्रि पर योगी मंत्रीमंडल का विस्तार होना था लेकिन किन्हीं कारणों से वो नहीं सका. अब माना जा रहा है कि दीपावली के बाद इस मंत्रीमंडल विस्तार को अंजाम दिया जा सकता है.

यूपी को मिल सकते हैं चार से पांच नए मंत्री

अब जब मंत्रीमंडल विस्तार होगा तो जाहिर सी बात है कि कुछ नए चेहरों को भी इसमें जगह दी जाएगी. माना जा रहा है कि मंत्रीमंडल का विस्तार होने पर उत्तर प्रदेश को चार से पांच नए मंत्री मिल सकते हैं.

ओम प्रकाश राजभर बन सकते हैं मंत्री 

विस्तार में सबसे पहले जिस नेता को मंत्री बनाए जाने की चर्चा हो रही है वो हैं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर. राजभर को लंबे वक्त से दिल्ली से ही मंत्री बनाने का आश्वासन मिला हुआ है.

दारा सिंह चौहान को भी मिल सकती है मंत्रीमंडल में जगह

इसके अलावा मंत्री बनाए जाने को लेकर जिस नेता के नाम की सबसे अधिक चर्चा है वो हैं दारा सिंह चौहान. दारा सिंह चौहान हाल ही में समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. दारा सिंह चौहान ने हाल ही में बीजेपी के टिकट पर घोसी से उपचुनाव भी लड़ा था, हालांकि इन चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

इन दोनों के अलावा रामपुर में आजम खान के खिलाफ लगातार पैरवी कर उनको सलाखों के पीछे भिजवाने वाले आकाश सक्सेना को भी मंत्री बनाया जा सकता है. इसके अलावा प्रदेश में संगठन से एमएलसी बने एक व्यक्ति को और एक प्रवक्ता को मंत्री बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है.

जातिगत संतुलन बिठाने की कोशिश करेगी भाजपा

भाजपा की कोशिश हमेशा से ही जातिगत समीकरणों को साधने की रहती है. यह मंत्रीमंडल विस्तार भी जाहिर तौर पर जातिगत समीकरणों को साधते हुए ही किया जाएगा. भाजपा चाहेगी कि हर जाति, हर वर्ग के व्यक्ति को सरकार में प्रतिनिधित्व मिले.

यह भी पढ़ें: क्या किसी का भी मोबाइल हैक करा सकती है सरकार? विपक्ष के आरोपों के बीच जानें कितना सेफ है आईफोन