पबजी के माध्यम से ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव के रहने वाले सचिन मीणा संपर्क में आईं पाकिस्तान की सीमा हैदर 2024 में पूरे साल सुर्खियों में छाई रहीं. सरहद पार कर दुश्मन देश पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी को मीडिया ने खूब भुनाया. भारत-पाकिस्तान हर जगह सीमा हैदर और सचिन मीणा के किस्से आम हो गए.
सीमा की प्रसिद्धि को राजनीतिक जगत ने भी भुनाने की कोशिश की. इस तरह की भी खबरें आईं कि किसी पार्टी ने उन्हें लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए ऑफर किया है. बॉलीवुड ने भी सीमा के नाम पर कमाई करने की कोशिश की. सीमा पर फिल्म बनाने के लिए ऑडिशन भी हो चुका था. धीरे-धीरे लोगों के सिर से सीमा का बुखार उतरने लगा और फिर उनको लेकर खबरें आनी भी बंद हो गईं.
साल भर सुर्खियों में रहने वाली सीमा हैदर आखिर अब कहां हैं?
तो जनाब आपको बता दें कि सीमा फिलहाल गर्भवती हैं और सचिन के पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं.
3 महीने बाद सचिन के घर पार्टी
सीमा हैदर इस वक्त 6 महीने की प्रेग्नेंट हैं और 3 महीने बाद सचिन और सीमा हैदर के घर किलकारियां गूंजने वाली हैं. सीमा हैदर ने एक इंटरव्यू में खुद इस बात का खुलासा किया है.
बच्चे के साथ जाएंगी अयोध्या
सीमा ने कहा कि वह सचिन से होने वाले अपने पहले बच्चे को जन्म देने को लेकर काफी उत्सुक हैं. उन्होंने कहा कि बच्चा होने के बाद वह सचिन के साथ अयोध्या भगवान राम के दर्शन करने के लिए जाएंगी.
क्या बच्चा बनेगा भारत-पाक के रिश्तों में पुल
इस सवाल पर सीमा ने कहा कि इस खबर पर पाकिस्तान के खुश होने की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान में हिंदुओं के लिए कोई सम्मान की भावना नहीं है. मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान का भारत के प्रति कोई नजरिया बदलेगा. उनके लिए यह बच्चा भी गलत ही होगा. सीमा ने कहा कि उन्हें इस बच्चे से दुश्मनी होगी क्योंकि वह सचिन का बच्चा होगा, हिंदुस्तानी होगा और एक हिंदू परिवार में जन्म लेगा. पाकिस्तान को इस खबर से बहुत धक्का लगने वाला है.