menu-icon
India Daily

BRICS Summit: जोहान्सबर्ग में पीएम मोदी संग हो सकती है शी जिनपिंग की मुलाकात! 10 प्वाइंट में जानें क्यों अहम है पीएम का ये दौरा

BRICS Summit: पीएम मोदी 4 दिनों की विदेश यात्रा के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हो चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित 15 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी शिरकत करेंगे. आइए जानते हैं पीएम मोदी के इस विदेश दौरे की 10 अहम बात.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
BRICS Summit: जोहान्सबर्ग में पीएम मोदी संग हो सकती है शी जिनपिंग की मुलाकात! 10 प्वाइंट में जानें क्यों अहम है पीएम का ये दौरा

नई दिल्ली: पीएम मोदी 4 दिनों की  विदेश यात्रा के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हो चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित 15 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी शिरकत करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी कई देशों के प्रमुखों से मुलाकात और द्विपक्षीय बातचीत कर सकते हैं. आइए जानते हैं पीएम मोदी के इस विदेश दौरे की 10 अहम बात.

  • भारतीय समय अनुसार पीएम मोदी शाम 5.45 बजे दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंचेंगे और 15 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे. इस शिखर सम्मेलन में ब्राजील, रूस, चीन के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका के कई नेता शिरकत करेंगे.
     
  • साल 2019 के बाद ये पहला ब्रिक्स सम्मेलन होगा जिसमें कई देश के प्रमुख आमने-सामने होंगे. आपको बता दें कि  पिछले तीन साल से ब्रिक्स की बैठक वर्चुअली हो रही थी.
     
  • पीएमओ की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ने कहा है कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन अपने सदस्यों को सहयोग के भविष्य के क्षेत्रों की पहचान करने और संस्थागत विकास की समीक्षा करने का एक उपयोगी अवसर प्रदान करेगा.
     
  • विदेश दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम ने कहा था कि ब्रिक्स विभिन्न क्षेत्रों में एक मजबूत सहयोग एजेंडा अपना रहा है. पीएम ने आगे कहा था कि हम यह मानते हैं कि ब्रिक्स विकास अनिवार्यताओं और बहुपक्षीय प्रणाली में सुधार के साथ-साथ पूरे ग्लोबल साउथ के लिए चिंता के मुद्दों पर चर्चा और विचार-विमर्श करने का एक मंच है.
     
  • पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि जोहान्सबर्ग में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हो रहा हूं. उन्होंने आगे लिखा कि मैं ब्रिक्स-अफ्रीका आउटरीच और ब्रिक्स प्लस डायलॉग कार्यक्रमों में भी हिस्सा लूंगा. शिखर सम्मेलन ग्लोबल साउथ और विकास के अन्य क्षेत्रों के लिए चिंता के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मंच प्रदान करेगा.
     
  • इस दौरान पीएम मोदी कुछ नेताओं से मुलाकात करने वाले हैं. अपने एक बयान में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मैं जोहान्सबर्ग में मौजूद कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने के लिए भी उत्सुक हूं. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का आमना-सामना हो सकता है.
     
  • पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति के बीच बैठक को लेकर विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि उनका कार्यक्रम अभी तैयार किया जा रहा है. वहीं, उन्होंने आगे कहा कि ब्रिक्स के विस्तार पर हमारा इरादा सकारात्मक है और दिमाग खुला है.
     
  • पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति के बीच अगर द्विपक्षीय मुलाकात होती है तो मई 2020 में भारत-चीन सीमा पर शुरू हुए गतिरोध के बाद यह पहली मुलाकात होगी. आपको बता दें, इससे पहले बीते साल नवंबर में इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो द्वारा आयोजित जी-20 रात्रिभोज के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी.
     
  • दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर पीएम मोदी जोहान्सबर्ग में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन में 22-24 अगस्त तक हिस्सा ले रहे हैं.
     
  • इसके बाद पीएम मोदी 25 अगस्त को एक दिवसीय यात्रा पर ग्रीस जाएंगे. इसके लेकर पीएम ने पूर्व में जानकारी साझा करते हुए बताया है कि ग्रीस की यात्रा से हमारे बहुआयामी संबंधों में एक नया अध्याय खुलने की आशा करता हूं.

ये भी पढ़ें: BRICS Summit: PM नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका के लिए हुए रवाना, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग