Charge Sheet Against Yeddyurappa: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के सीनियर नेता बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ दायर चार्जशीट में नाबालिग से छेड़छाड़ की घटना का पूरा ब्यौरा दिया गया है. कहा गया है कि नाबालिग अपनी मां के साथ जब यौन शोषण के मामले में उनसे मदद मांगने पहुंची थी, तब येदियुरप्पा ने गलत नीयत से उसका हाथ पकड़ा था. नाबालिग ने इसका विरोध किया, तब बंद कमरे से निकलते वक्त येदियुरप्पा ने पीड़िता और उसकी मां के हाथ में कुछ पैसे भी पकड़ाए थे.
चार्जशीट में दावा किया गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री ने नाबालिग की मां को उनके घर आने के दौरान बनाए गए वीडियो और तस्वीरों को डिलीट करने के लिए पैसे दिए थे. पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पर POCSO मामले में आरोप तय हो गए हैं. चार्जशीट में येदियुरप्पा के खिलाफ लगाए गए आरोप सामने आए हैं.
आपराधिक जांच विभाग (CID) की ओर से दायर चार्जशीट के अनुसार, नाबालिग की मां ने यह मामला दर्ज कराया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि येदियुरप्पा ने 2 फरवरी को अपने बेंगलुरु आवास पर एक मीटिंग के दौरान उनकी बेटी से छेड़छाड़ की. महिला और उनकी बेटी यौन उत्पीड़न के पिछले मामले और अन्य मुद्दों में न्याय मांगने के लिए कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने गई थीं.
चार्जशीट के अनुसार, जब नाबालिग लड़की और उसकी मां मिलने आए तो येदियुरप्पा ने कथित तौर पर अपने बाएं हाथ से उसकी दाहिनी कलाई पकड़ ली. इसके बाद येदियुरप्पा लड़की को हॉल से सटे मीटिंग रूम में ले गए और दरवाजा बंद कर दिया. कमरे के अंदर, येदियुरप्पा ने कथित तौर पर लड़की से पूछा कि क्या उसे उस व्यक्ति का चेहरा याद है जिसने उसके साथ बलात्कार किया था. इसके बाद उन्होंने नाबालिग से छेड़छाड़ की.
चार्जशीट में ये भी कहा गया है कि जब गलत नीयत से येदियुरप्पा ने नाबालिग का हाथ पकड़ा था, तब उसने पूर्व मुख्यमंत्री को धक्का देकर अपना हाथ छुड़ाया था और दरवाजा खोलने की मांग की थी. इसके बाद येदियुरप्पा ने नाबालिग के हाथ में कुछ रुपये रखे और दरवाजा खोल दिया. कमरे से बाहर निकलते समय येदियुरप्पा ने नाबालिग की मां को कुछ रुपये दिए और कहा कि मैं आपलोगों की मदद नहीं कर सकता.
येदियुरप्पा के घर से आने के बाद नाबालिग की मां ने सोशल मीडिया पर उन वीडियोज को अपलोड किया, जिसे उन्होंने येदियुरप्पा के घर पर शूट किया था. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने अन्य आरोपियों की मदद से नाबलिग और उसकी मां को दोबारा अपने घर बुलाया. जब उन्होंने आने से मना किया, तब येदियुरप्पा ने पीड़िता की मां को फेसबुक और अपने फोन की गैलरी से वीडियो और तस्वीरें हटाने के लिए कहा. इसके लिए अन्य आरोपियों के जरिए येदियुरप्पा ने पीड़िता की मां को 2 लाख रुपये भी दिए.
चार्जशीट दाखिल किए जाने से पहले 81 साल के बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर अपने खिलाफ नाबालिग के उत्पीड़न के आरोपों को खारिज करने की मांग की है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री पर यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम की धारा 8 (यौन उत्पीड़न के लिए सजा) और भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354A (यौन उत्पीड़न) के तहत आरोप लगाए गए हैं.
1- एक महिला अपनी 17 साल की बेटी के साथ न्याय मांगने 2 फरवरी 2024 को येदियुरप्पा के घर पहुंची. आरोप है कि यहां येदियुरप्पा ने नाबालिग से छेड़छाड़ की.
2- करीब एक महीने से अधिक समय के बाद यानी 14 मार्च को पीड़िता की मां ने बेंगलुरु के सदाशिवनगर पुलिस स्टेशन में POCSO और 354 (A) के तहत मामला दर्ज कराया.
3- FIR के मुताबिक, पीड़िता और उसकी मां से येदियुरप्पा ने माफी मांगी थी. इस बीच, 26 मई को लंग कैंसर से पीड़िता की मां की मौत हो गई. अब पीड़िता का भाई केस लड़ रहा है.
4- येदियुरप्पा के खिलाफ उत्पीड़न का मामला जब उछला, तब कर्नाटक के DIG ने 15 मार्च को जांच के लिए मामले को CID को सौंप दिया था.
5- पीड़िता की मां ने मरने से पहले पुलिस को एक वीडियो सौंपा था. इस वीडियो में पीड़िता की मां और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच हुई बातचीत रिकार्ड है.