menu-icon
India Daily

डेट हुई फिक्स, जानें कब होगी बृजभूषण सिंह पर लगे पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों पर अदालत में बहस

Wrestlers Sexual Harassment: दिल्ली की एक अदालत ने पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले में दर्ज हुए केस में लगे आरोपों पर बहस के लिए 9 अगस्त से 11 अगस्त के बीच की तारीख तय कर दी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
डेट हुई फिक्स, जानें कब होगी बृजभूषण सिंह पर लगे पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों पर अदालत में बहस

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले में दर्ज हुए केस में लगे आरोपों पर बहस के लिए 9 अगस्त से 11 अगस्त के बीच की तारीख तय कर दी.

बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व प्रमुख और बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह और और फेडरेशन के सहायक सचिव विनोद तौमर सिंह को इस मामलें में आरोपी बनाया गया है.

कोर्ट ने सिंह और तौमर को दे दी थी जमानत

हाल ही में कोर्ट ने पहलवानों द्वारा दर्ज कराए गए यौन उत्पीड़न के मामले में बृज भूषण सिंह और विनोद तौमर को नियमित जमानत दे दी थी.

बृज भूषण के वकील बोले केस के संबंध में सारे कागजात मिले

गुरुवार को बृज भूषण सिंह के वकील राजीव मोहन ने कहा कि केस के संबंध में उन्हें पूरे कागज मिल चुके हैं हालांकि कुछ दस्तावेजों की उन्हें अच्छी प्रति की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वह जांच अधिकारी से सॉफ्ट कॉपी की मांग कर सकते हैं.

कोर्ट ने तय की आरोपों पर बहस की तारीख

इस पर संज्ञान लेते हुए मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल ने मामले पर बहस के लिए 9, 10 और 11 अगस्त 2023 की तारीख निर्धारित कर दी है.

क्या कहती है दिल्ली पुलिस की चार्जशीट

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने दोनों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी और कहा था कि दोनों आरोपियों पर बिना गिरफ्तारी के मुकदमे के लिए आरोप-पत्र दाखिल किया जाता है क्योंकि दोनों ने जांच में सहयोग कर सीआरपीसी की धारा 41A का पालन किया है.

दिल्ली पुलिस की चार्जशीट कहती है कि अभी तक की जांच के आधार पर बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और पीछा करने के लिए उन पर मुकदमा चलाया जा सकता है और उन्हें सजा भी दी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: 'राजस्थान सरकार के लिए बोफोर्स जैसी स्थिति...', लाल डायरी को लेकर बीजेपी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना