Year Ender 2024: जीवन के हर एक साल में आपको कुछ नया सीखा कर और बता कर जाती है. जिनमें से आप कई चीजों को भूल जाते हैं, वहीं कई घटनाएं ऐसी होती हैं, जिसे भूल पाना संभव नहीं होता है. आज साल 2024 खत्म होने वाला है. इस साल में भी कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिसे भूलना मुश्किल है.
आज हम आपको पूरे साल के फ्लैशबैक में ले जाएंगे और कुछ ऐसी घटनाओं को याद दिलाएंगे, जिससे सबका दिल दहल गया था. इन घटनाओं ने कई लोगों की खुशियां छीन ली और दहशत का माहौल फैला दिया था.
इस साल गोवा की वो घटना काफी चर्चित रही, जिसमें एक महिला के कैमरे ने एक व्यक्ति के अपराध को कैद कर लिया. राजबाग बीच के एक आपार्टमेंट में बैठी महिला समंदर के नजारों को अपने कैमरे में कैद कर रही थी. तभी एक कपल दूर चट्टानों के बीच जाता दिखता है. लेकिन थोड़ी बाद कपल में से केवल पुरुष ही लौटता है और महिला नजर नहीं आती है. जिसके बाद आपार्टमेंट में बैठी महिला ने अपने कैमरे को और जूम कर लिया. जिसमें दिखता है कि वो व्यक्ति वापस से टहलता हुआ चट्टानों के बीच जाता और वापस लौट जाता है. तीसरी बार भी वो व्यक्ति ऐसा ही करता है लेकिन इस बार वो डरा हुआ था. बाद में मामले की जांच की गई तो पता चला कि गौरव नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी को समंदर में डुबो कर मार दिया. उसके इन कारनामों को कैमरे ने गलती से कैप्चर कर लिया और वो पकड़ा गया.
इस साल फरवरी महीने में महाराष्ट्र के मुंबई में मौत का लाइव तमाशा देखा गया था. पूर्व पार्षद अभिषेक घोसालकर और मॉरिस नोरहोन्हा उर्फ मॉरिस भाई लाइव स्ट्रीमिंग कर रहे थे. कुछ देर बाद मॉरिस बीच लाइव से उठकर कैमरे के पीछे चला जाता है और अभिषेक कैमरे के पीछे खड़ा होता है. इसी दौरान अचानक फायर की आवाज आती है और लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान अभिषेक की हत्या कर दी जाती है.
महाराष्ट्र के ही पुणे में साल की एक बड़ी घटना घटती है. जिसमें एक पोर्शे कार बाइक पर जा रहे कपल को धक्का मार देता है. ये टक्कर इतनी जबरदस्त होती है कि बाइक पर बैठी लड़की हवा में आठ फीट तक उछल जाती है. इस घटना में दोनों की जान चली जाती है. हालांकि बड़े बाप का नाबालिग बेटे को सेफ्टी पर निबंध लिखाकर छोड़ दिया जाता है. हालांकि दबाव बढ़ने के बाद पूरे परिवार को जेल के चक्कर काटने पड़ते हैं.
कर्नाटक के हुबली से एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. जिसमें 24 साल की एमसीए की छात्रा परीक्षा देकर अपने कॉलेज से बार निकलती है. बाहर निकलते ही अचानक बाइक पर एक लड़का सामने आता है. वो उस लड़की से कुछ बात करने की कोशिश करता है लेकिन लड़की उसे मना कर देती है. जिसके बाद वो लड़का गुस्सा हो जाता है और चाकू निकालकर लड़की पर ताबड़तोड़ हमला करता है. चाकू से इतने बार हमला करने के बाद नेहा कॉलेज के बाहर ही दम तोड़ देती है. जांच में पता चलता है कि वो लड़का उस लड़की को एकतरफा प्यार करता था.
विदेश की घटनाओं के बारे में बात करें तो अमेरिका के भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चुनाव प्रचार के दौरान हमला किया जाता है. इस घटना में ट्रंप बाल-बाल बचते हैं. विरोधियों द्वारा चलाई गई गोली ट्रंप के कान को छूकर निकलती है और ट्रंप की जान बच जाती है. इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें ट्रंप खून से लथपथ नजर आ रहे थे.