menu-icon
India Daily

दुनिया के सबसे अमीर भिखारी, कुल संपत्ति 7.5 करोड़, इनके बारे में जानना दिलचस्प

दुनिया के सबसे अमीर भिखारी माने जाने वाले भरत जैन ने मुंबई में भीख मांगकर 7.5 करोड़ की संपत्ति इकट्ठा की है. वे हर महीने 60 से 75 हजार रुपये महीने कमाते हैं. दो अपार्टमेंट के मालिक हैं और दुकानें किराए पर देते हैं.  

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
World richest beggar Bharat Jain has total assets of Rs 7.5 crore flats and shops in Mumbai
Courtesy: x

World Richest Beggar: मुंबई की व्यस्त सड़कों के बीचों-बीच, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और आजाद मैदान की अराजकता के बीच, एक आदमी अलग दिखता है. पैसों के लिए अपनी याचनाओं के लिए नहीं, बल्कि उस दौलत के लिए जो उसने चुपचाप इकट्ठा की है. भरत जैन, जिन्हें अक्सर दुनिया के सबसे अमीर भिखारी के रूप में जाना जाता है, उन्होंने इस जीवन शैली को एक असाधारण वित्तीय सफलता में बदल दिया है. वे संपत्तियों के मालिक हैं और कई पारंपरिक नौकरियों से ज्यादा कमाते हैं.

भरत जैन चांदी का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए थे, उनका परिवार आर्थिक रूप से संघर्ष करता था. उनके पास बमुश्किल इतना पैसा होता था कि वे अपनी थाली में खाना रख सकें और अपने सिर पर छत का प्रबंध कर सकें. जिसके परिणामस्वरूप भरत कभी वास्तविक शिक्षा प्राप्त करने नहीं गए. हालांकि, भरत ने अपनी किस्मत बदल दी और आज उनके पास, रिपोर्टों के अनुसार, 7.5 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है.

10 से 12 घंटे भीख मांगते हैं भरत जैन

पिछले 40 सालों से जैन की आय का मुख्य स्रोत भीख मांगना रहा है. इनके पूरे दिन की कमाई 2 हजार से 2.5 हजार तक हो सकती है. यह उन सड़कों से गुजर रहे लोगों की दयालुता पर निर्भर करता है. जैन बिना ब्रेक लिए 10 से 12 घंटे काम करते हैं. 

दुकान से 30 हजार आता है किराया

भीख मांगने के अलावा भरत ने कई अच्छे वित्तीय फैसले लिए हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और बेहतर हुई है. जैन के पास मुंबई में ₹1.4 करोड़ की कीमत के दो फ्लैट हैं, जहां वे अपनी पत्नी, दो बेटों, पिता और भाई के साथ रहते हैं. उनके पास ठाणे में दो दुकानें भी हैं, जिनसे उन्हें हर महीने ₹30,000 का किराया मिलता है. इन निवेशों की वजह से वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर पाते हैं और अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बना पाते हैं.