menu-icon
India Daily

Zakir Hussain Hospitalised: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन ICU में भर्ती, अमेरिका में चल रहा है इलाज, हालत गंभीर

फेमस तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. उन्हें अमेरिका के एक अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज चल रहा है. इसकी जानकारी उनके दोस्त और प्रसिद्ध फ्लूटिस्ट राकेश चौधरी ने दी है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
तबला उस्ताद जाकिर हुसैन की तबीयत बिगड़ी
Courtesy: Social Media

Zakir Hussain Hospitalised: विश्वप्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन को अमेरिका में अस्पताल में भर्ती किया गया है. उन्हें गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के चलते इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है. सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी साझा की गई थी. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, जाकिर हुसैन को आईसीयू में भर्ती किया गया है. उनके दोस्त और प्रसिद्ध फ्लूटिस्ट राकेश चौधरी ने रविवार को बताया कि जाकिर हुसैन को दिल से जुड़ी समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में राकेश चौधरी ने कहा, "वह पिछले हफ्ते से सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में दिल से जुड़ी समस्याओं के इलाज के लिए भर्ती हैं. वह इस समय आईसीयू में हैं और हम सभी उनकी स्थिति को लेकर चिंतित हैं. सूत्रों के अनुसार, 73 वर्षीय जाकिर हुसैन को ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्याएं भी हो रही थीं. जाकिर हुसैन के परिवार ने इस कठिन समय में उनकी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए सभी से प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं मांगी हैं. फिलहाल, उनकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में और कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

जानिए कौन है विश्व प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन?

जाकिर हुसैन भारत के सबसे प्रसिद्ध तबला वादक हैं. उन्हें पद्मभूषण, पद्मश्री और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार जैसे सम्मान प्राप्त हैं. इसके अलावा, वह एक संगीतकार, परकशनिस्ट, संगीत निर्माता और फिल्म अभिनेता भी हैं. जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च 1951 को मुंबई के महिम में हुआ था. वे तबला उस्ताद अल्ला रखा के बेटे हैं और बचपन से ही संगीत में रुचि रखते थे. उन्होंने महज 3 साल की उम्र में अपने पिता से मृदंग बजाना सीखा था और 12 साल की उम्र में मंच पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था.

पश्चिमी संगीतकारों के साथ सहयोग

जाकिर हुसैन ने कई पश्चिमी संगीतकारों के साथ सहयोग किया है, जिनमें द बीटल्स बैंड के साथ उनकी साझेदारी भी शामिल है. 2024 में, तबला वादक जाकिर हुसैन ने 66वें ग्रैमी अवार्ड्स में इतिहास रच दिया, एक ही रात में तीन ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय बन गए थे.