menu-icon
India Daily

World Cup 2023: टेंशन खत्म...भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रेलवे ने फैंस दिया खास तोहफा...आप भी जानें

Ind vs Pak Match: भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले को लेकर इंडियन रेलवे ने फैंस को बड़ी राहत दी है. इंडियन रेलवे ने 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
World Cup 2023: टेंशन खत्म...भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रेलवे ने फैंस दिया खास तोहफा...आप भी जानें

World Cup 2023 Ind vs Pak Match: क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है. भारत समेत दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के लिए 14 अक्टूबर का दिन काफी अहम है. इस दिन भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच गुजरात के अहमदाबाद में मैच होना है. इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस महामुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच इंडियन रेलवे ने फैंस को खास तोहफा दिया है.

गजब का उत्साह

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर उत्साह किस कदर है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 14 अक्टूबर के लिए होटल से लेकर ट्रेन और फ्लाइट के टिकटों की बुकिंग भी काफी पहले से होने लगी है. हालात ये हैं कि अब लोगों को इस दिन टिकट भी आसानी से नहीं मिल रहा है.

इंडियन रेलवे ने दिया तोहफा

इस बीच अब वर्ल्ड कप में इंडिया और पाकिस्तान के महामुकाबले को लेकर इंडियन रेलवे ने फैंस को बड़ी राहत दी है. इंडियन रेलवे ने 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. तो चलिए आपको रेलवे की इस स्पेशल ट्रेन की पूरी जानकारी देते हैं.

ind  vs pak world cup match
 

ट्रेन की टाइमिंग

वर्ल्ड कप के दौरान इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को देखते हुए मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र से स्पेशल वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी. ट्रेन की टाइमिंग इस तरह रखी गई है कि लोगों को किसी तरह की असुविधाा ना हो. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, शेड्यूलिंग इस तरह से की गई है कि मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले फैंस ट्रेन से अहमदाबाद पहुंच जाएंगे और मैच खत्म होने के बाद आसानी से अपने घर लौट सकेंगे.

लोगों को होगी सुविधा

मैच को लेकर स्पेशल ट्रेनों की शेड्यूलिंग इस हिसाब की गई है जिससे फैंस मुकाबले से ठीक पहले ही अहमदाबाद पहुंच जाएं. अहमदाबाद में मैच के दिन के होटलों को महंगे किराए को देखते हुए ऐसा किया जा रहा है. रेलवे अधिकारी के मुताबिक इन ट्रेनों को चलाने के पीछे विचार ये है कि मैच पूरा होने के बाद लोग घर लौट सकें. रेलवे के इस कदम से लोगों को सुविधी होगी.

vande bharat train
 

खास होगी यात्रा

रेलवे की तरफ से इस यात्रा के अनुभव को यादगार बनाने की योजना पर भी काम किया जा रहा है. देशभक्ति के गाने बजाने से लेकर चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले मुकाबले के ऐतिहासिक क्रिकेट पलों को ट्रेन में दिखाया जाएगा. बता दें कि भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच के टिकट ऑनलाइन उपलब्ध होते ही तुरंत बिक गए थे. इस मैच के लिए कई वीआईपी और वीवीआईपी के भी स्टेडियम में आने की उम्मीद है.

 

यह भी पढ़ें: Today Top News: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग, ICC वर्ल्ड कप 2023 में शुरू होगा भारत का अभियान
 

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें