menu-icon
India Daily

'महिला और पुरुष बराबर तो हैं लेकिन...', फिर वायरल हुआ सुधा मूर्ति का वीडियो, जानिए अब क्या कह दिया?

राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने सोशल मीडिया पर महिला और पुरुष के बारे में अपने राय रखी. उन्होंने कहा कि महिला और पुरुष अलग-अलग तरीके से सोचते हैं. वे साइकिल के दो पहियों की तरह एक-दूसरे के पूरक हैं आप एक-दूसरे के बिना आगे नहीं बढ़ सकते. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Sudha Murty
Courtesy: Social Media

लेखिका और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके लिए लैंगिक समानता का क्या मतलब है. गुरुवार को एक्स पर बात करते हुए, सुधा मूर्ति ने बताया कि वह कैसे सोचती हैं कि पुरुष और महिला साइकिल के दो पहियों की तरह हैं. मेरे विचार में, पुरुष और महिला समान हैं, लेकिन अलग-अलग तरीकों से. वे साइकिल के दो पहियों की तरह एक-दूसरे के पूरक हैं आप एक-दूसरे के बिना आगे नहीं बढ़ सकते. 

वीडियो में मूर्ति ने कहा कि समानता क्या है? आपको पहले इसे परिभाषित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि दोनों लिंग अलग-अलग हैं.  क्लिप के बाकी हिस्सों में इंफोसिस की पूर्व चेयरपर्सन मूर्ति ने अपने बयान के बारे में और बात की. 

महिलाओं की सोच पुरुषों से अलग होती है

वीडियो में मूर्ति ने बताया कि महिलाओं की सोच पुरुषों से अलग होती है. उन्होंने कहा कि महिलाएं आमतौर पर भाषाओं में बहुत अच्छी होती हैं.  उनके अनुसार वे बेहतरीन प्रबंधक, दयालु और उदार होती हैं. दूसरी ओर, पुरुष अलग होते हैं. मूर्ति ने कहा कि वे अलग तरह से जुड़े होते हैं. उनका भावनात्मक भागफल महिलाओं जैसा नहीं होता. हो सकता है कि उनका IQ (बुद्धिमत्ता भागफल) अच्छा हो, लेकिन निश्चित रूप से उनका EQ अच्छा नहीं होता. 

शेयर किए जाने के बाद से सुधा मूर्ति के वीडियो को 4,740 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. लैंगिक समानता पर उनकी राय पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया यूज़र्स ने अलग-अलग टिप्पणियां पोस्ट कीं. एक यूजर ने लिखा, बिलकुल सच! दूसरे ने कहा. सच है दोनों को जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. दोनों के बिना प्रकृति अधूरी है. 

जब एपीजे अब्दुल कलाम ने किया था कॉल

इस बीच, इस सप्ताह की शुरुआत में मूर्ति ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के एक फ़ोन कॉल को भी याद किया. अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर उन्होंने 2006 में पद्म श्री पुरस्कार प्रदान करते हुए कलाम की एक तस्वीर पोस्ट की और कहा एक दिन मुझे फोन आया और कहा गया कि अब्दुल कलाम आपसे बात करना चाहते हैं. मैंने (ऑपरेटर से) कहा कि यह गलत नंबर है, क्योंकि मेरा अब्दुल कलाम से कोई संबंध नहीं है. इस वर्ष की शुरुआत में उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राज्यसभा के लिए नामित किया गया था. उनकी बेटी अक्षता मूर्ति का विवाह ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से हुआ है.