Crime News: महाराष्ट्र के वसई में एक मां ने अपने सौतेले बेटों पर अत्याचार की सारी हदें कर दी. मां घर के कामकाज को लेकर छोटे बच्चों के साथ मारपीट करती, उन्हें परेशान करती थी. एक दिन तो मां ने अपने नाबालिग बेटों के प्राइवेट पार्ट को भी जला दिया. बच्चों के पिता को इस बारे में पता चला तो उन्होंने गुरुवार को इस घटना के बारे में वलिव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने 27 वर्षीय महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
रिपोर्ट के अनुसार, माता-पिता के तलाक के बाद बच्चे अपने पिता के साथ रह रहे थे. पिता ने बच्चों की परवरिश के लिए पिछले साल दूसरी शादी कर ली थी. बच्चों के पिता ने कहा कि यह एक अरेंज मैरिज थी. उसकी पत्नी को उसके दो बच्चों के बारे में पता था. उसे उम्मीद थी कि वह इनका ख्याल रखेगी. अपनी शिकायत में बच्चों के पिता ने कहा कि वह कूरियर का व्यापार करता है जिस वजह से अक्सर बाहर ही रहता है. मुझे लगता था कि मेरी गैरमौजूदगी में पत्नी बच्चों का ख्याल रखेगी.
इस हफ्ते वह अपने घर में काफी समय बाद रुका. इस दौरान उसने अपने बेटों के व्यवहार में परिवर्तन देखा. उसने अपने बेटों के शरीर पर चोट के निशान देखे. पूछताछ के बाद दोनों बच्चों ने बताया कि सौतेली मां ने उनके साथ मारपीट की है. लड़कों ने अपने पिता को बताया कि उन्हें घर में झाड़ू लगाने, बर्तन और कपड़े धोने के लिए कहा जाता था. समय पर काम खत्म न होने पर लड़कों के प्राइवेट पार्ट पर गर्म चाकू रख दिया.
बच्चों के पिता ने शिकायत में यह भी कहा कि बच्चों के साथ मारपीट लंबे समय से चल रही थी लेकिन यह जून में काफी बढ़ गई. पुलिस ने महिला के खिलाफ किशोर न्याय और बीएनएस अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस द्वारा महिला को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है.