menu-icon
India Daily

बंगाल फिर शर्मसार! नदिया में रेलवे ब्रिज के नीचे पति के सामने महिला से 'गैंगरेप', 8 आरोपी गिरफ्तार

Woman Misdeed In Bengal: बंगाल के नदिया में एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को अरेस्ट किया है. दावा किया जा रहा है कि आरोपियों ने पीड़िता के पति के सामने वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल, सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

auth-image
Edited By: Om Pratap
woman Misdeed in Bengal
Courtesy: X Post

Woman Misdeed In Bengal: नदिया के कल्याणी थाना क्षेत्र में एक महिला से गैंगरेप के आरोप से इलाके में हड़कंप मच गया है. शिकायत के अनुसार, मंगलवार रात कल्याणी बैरकपुर एक्सप्रेसवे के कल्याणी रेलवे पुल के नीचे कुछ युवकों ने महिला और उसके पति को घेर लिया. बुधवार सुबह महिला ने खुद कल्याणी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पति-पत्नी कांचरापाड़ा रेलवे स्टेशन से कल्याणी की ओर रेलवे लाइन के किनारे पैदल जा रहे थे. आरोप है कि उसी समय कुछ युवकों ने दंपति को घेर लिया. पति को बंधक बनाने के बाद आरोपी महिला को रेलवे पुल के नीचे घने जंगल में खींच ले गये, जहां उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. 

पहले चार आरोपी, फिर बाकियों को भी किया अरेस्ट

पीड़िता ने अपने पति के साथ कल्याणी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. उस शिकायत के आधार पर सबसे पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उनसे पूछताछ की गई और बाकियों को गिरफ्तार कर लिया गया. फॉरेंसिक टीम मौके पर है. पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार लोगों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. फिलहाल, जांच पड़ताल जारी है.

कुछ दिन पहले भी नदिया में युवती से रेप के बाद हुई थी हत्या

कुछ दिन पहले नदिया के कृष्णानगर में एक युवती से रेप और हत्या को लेकर काफी सनसनी मची थी. पुलिस अभी तक इसकी पुष्टि नहीं कर पाई है कि ये घटना हत्या थी या आत्महत्या. इस बीच कल्याणी में गैंग रेप की इस घटना ने इलाके में सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कल्याणी वाली घटना के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ की गई और बाद में कल्याणी हाई कोर्ट में पेश किया गया. इसके अलावा, फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम ने मौके पर जाकर घटना की जांच के लिए आवश्यक नमूने एकत्र किए. पीड़िता की मेडिकल जांच भी कराई गई है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच आगे बढ़ेगी.