menu-icon
India Daily

चचेरे भाई के लिए धड़कता था पायल का दिल, शादी के चार दिन बाद करा दी पति की हत्या, गुजरात का चौंकाने वाला मामला

गुजरात के गांधीनगर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने शादी के चार दिन बाद अपने पति की हत्या करा दी. महिला अपने चचेरे भाई कल्पेश के प्यार में पागल थी. अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर उसने अपने पति की हत्या की साजिश रची.   

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 woman love with her cousin got her husband murdered four days after marriage In Gujarat

गुजरात के गांधीनगर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने शादी के चार दिन बाद अपने पति की हत्या करा दी. महिला अपने चचेरे भाई कल्पेश के प्यार में पागल थी. अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर उसने अपने पति की हत्या की साजिश रची.   

शादी को हुए थे मात्र चार दिन

गुजरात के अहमदाबाद निवासी भाविक ने गांधीनगर की रहने वाली पायल से शादी की थी. भाविक शादी से बेहद खुश था लेकिन उसे क्या पता था कि जिस औरत को वह अपनी बहू बनाकर लाया है वह उसकी सांसें छीन लेगी. चार दिन बाद ही भाविक को एक गहरे साजिश का शिकार बनना पड़ा. वह अचानक गायब हो गया और बाद में पता चला कि उसे तीन लोगों ने किडनैप कर लिया था.

महिला और चचेरे भाई का प्रेम
जब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की, तो पता चला कि पायल और उसका चचेरा भाई काल्पेश एक-दूसरे से गहरे प्रेम करते थे. शादी से पहले पायल का प्यार काल्पेश के साथ था, लेकिन परिवार की इच्छाओं के खिलाफ जाने की बजाय, पायल ने भविक से शादी कर ली थी. लेकिन उसका दिल अभी भी कल्पेश के लिए ही धड़कता था. शादी के बाद, पायल ने अपने पति को खत्म करने का फैसला लिया, ताकि वह अपने प्रेमी कल्पेश के साथ अपना जीवन बिता सके.

किडनैपिंग और हत्या की साजिश
जिस दिन भाविक की हत्या की गई, वह पायल के घर उसे लेने गया था. लेकिन जब वह समय पर नहीं पहुंचा, तो पायल के पिता ने भाविक के पिता को कॉल करके उसकी गुमशुदगी की जानकारी दी. इसके बाद, पायल का परिवार भाविक की तलाश करने निकला. उन्होंने उसकी मोटरसाइकिल सड़क पर पड़ी हुई पाई और आसपास के लोगों से जानकारी ली, तो पता चला कि उसे तीन लोगों ने किडनैप कर लिया था.

इसके बाद, पुलिस ने जांच शुरू की और पायल से सख्ती से पूछताछ की. दबाव के चलते पायल ने यह स्वीकार किया कि उसने अपने पति की हत्या की साजिश रची थी और वह अपने चचेरे भाई कल्पेश के साथ मिलकर उसे मारने का इरादा रखती थी.

पायल की जानकारी के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. कल्पेश ने बताया कि उसने और उसके साथियों ने मिलकर भाविक को किडनैप किया और उसकी हत्या कर दी. उन्होंने उसे अपनी एसयूवी में डालकर नर्मदा नदी के पास फेंक दिया था. भाविक की मौत के बाद उसकी लाश कई दिन तक बरामद नहीं हो सकी, लेकिन पुलिस ने जांच को तेज किया और उसकी लाश मिल गई.

कल्पेश को दी थी भाविक की लोकेशन

पायल ने यह भी बताया कि वह जब भाविक से फोन पर बात कर रही थी, तब उसने उसकी लोकेशन का पता लगाया और कल्पेश को सूचित किया. पायल के खिलाफ हत्या, साजिश और किडनैपिंग का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है.