menu-icon
India Daily

कोलकाता कांड की जांच के बीच मुंबई में महिला डॉक्टर पर हमला, नशे में धुत मरीज ने की मारपीट

Mumbai Lady Doctor Assault: कोलकाता कांड की जांच के बीच मुंबई में एक महिला डॉक्टर पर मरीज ने हमला कर दिया. घटना एलटीएमजी अस्पताल में रविवार यानी आज सुबह उस वक्त हुई, जब महिला रेजिडेंट डॉक्टर नशे में धुत मरीज का इलाज कर रही थी. महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (MARD) की ओर से सुरक्षा चूक की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और तत्काल कार्रवाई की अपील की गई है. फिलहाल, पुलिस घटना की जांच कर रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Mumbai Lady Doctor Assault
Courtesy: social media

Mumbai Lady Doctor Assault: मुंबई के सायन में BMC की ओर से संचालित LTMG अस्पताल में एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ मारपीट की खबर आई है. घटना रविवार की सुबह अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड की है. जानकारी के मुताबिक, लेडी डॉक्टर यहां एक मरीज का इलाज कर रही थी. इसी दौरान नशे में धुत मरीज अचानक हिंसक हो गया और लेडी डॉक्टर पर हमला कर दिया. महाराष्ट्र राज्य रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (MARD) के प्रतिनिधियों की ओर से ये जानकारी दी गई है. सायन पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने भी घटना की पुष्टि की और कहा कि पुलिस अधिक जानकारी जुटाने की प्रक्रिया में है.

अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति कुछ अन्य लोगों के साथ अस्पताल आया था. उसे चोट लगी थी, जिस पर टांके लगाने की जरूरत थी. टांके लगाने के बाद, डॉक्टर ने चोट वाली जगह पर चिपकी हुई कुछ रूई को हटाने की कोशिश की, तभी मरीज ने लेडी डॉक्टर पर हमला कर दिया. अधिकारी के मुताबिक, शायद मरीज को कुछ दर्द महसूस हुआ और उसने डॉक्टर को धक्का दे दिया. हम और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस राज्य के मेडिकेयर सर्विस पर्सन एक्ट के तहत मरीज के खिलाफ मामला दर्ज करेगी.

MARD के प्रतिनिधि ने घटना के बारे में किया पोस्ट

MARD के प्रतिनिधि डॉक्टर अक्षय मोरे ने रविवार को घटना के बारे में पोस्ट किया. उन्होंने बताया कि आज सुबह सायन अस्पताल में हिंसा की घटना हुई है, जिसमें वार्ड में मौजूद एक ऑन-कॉल रेजिडेंट शामिल थी. नशे में धुत 5-6 मरीज के परिजनों ने उसे धमकाया और शारीरिक रूप से हमला करने की कोशिश की. खुद को बचाने के दौरान लेडी डॉक्टर को चोटें भी आईं.

MARD अधिकारियों ने कहा कि पता चला है कि मरीज और उसके दोस्तों ने कथित तौर पर डॉक्टर पर खून से सना हुआ कॉटन गॉज फेंका और उसे खरोंचने की कोशिश की. ये घटना एक महत्वपूर्ण सुरक्षा विफलता को उजागर करती है. हमारे डॉक्टर की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. इस स्थिति पर तत्काल ध्यान देने और सभी अस्पतालों में सख्त सुरक्षा उपायों को लागू करने की आवश्यकता है. 

पुरुष डॉक्टर पर भी हमले की कोशिश हुई

पिछले सप्ताह, सायन MARD प्रतिनिधियों ने एक पुरुष रेजिडेंट के बारे में भी बताया, जिसका दो लोगों ने रात 2 बजे के आसपास पीछा किया, जब वह काम से वापस हॉस्टल की ओर जा रहा था, जो कैंपस के अंदर नहीं है. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के विरोध में सभी सरकारी मेडिकल स्कूलों के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं. हड़ताली डॉक्टर केवल इमरजेंसी ड्यूटी पर जा रहे हैं और ओपीडी या लैब कलेक्शन कार्य या किसी भी गैर-आपातकालीन ड्यूटी के लिए उपलब्ध नहीं हैं. उनकी हड़ताल 13 अप्रैल को शुरू हुई और तीन दिन बाद, उनके साथ इंटर्न और बॉन्ड-सर्विंग रेजिडेंट डॉक्टर भी शामिल हो गए.