menu-icon
India Daily

18 महीने पहले मर चुकी महिला को जिंदा देखकर उड़े परिवार और पुलिस के होश, 4 हत्यारे जेल में काट रहे हैं सजा

यह मामला पुलिस और प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है. महिला की हत्या के आरोप में चार लोग जेल में हैं, लेकिन जिस महिला की हत्या का आरोप उन पर है, वह जिंदा है. अब पुलिस को यह पता लगाना है कि पिछले 18 महीने में क्या हुआ और जिस महिला के शव का दाह संस्कार किया गया वह कौन थी.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
woman died 18 months ago in Mandsaur Madhya Pradesh returned alive police in shock

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया. लगभग 18 महीने पहले मृत घोषित की गई दो बच्चों की मां अचानक अपने घर लौट आई, जबकि उसके कथित हत्यारे जेल में सजा काट रहे हैं. इस घटना ने न केवल परिवार को, बल्कि पुलिस को भी असमंजस में डाल दिया है. अब सवाल उठ रहा है कि अगर यह महिला जिंदा है, तो 18 महीने पहले परिवार ने जिस शव का अंतिम संस्कार किया, वह किसका था?

क्या है पूरा मामला

सितंबर 2023 में, गांधी सागर से इस महिला के लापता होने की सूचना उसके परिवार ने दी थी. गांधी सागर, मंदसौर जिला मुख्यालय से 120 किलोमीटर और राजस्थान सीमा के पास स्थित है. कुछ दिनों बाद, झाबुआ जिले के थांदला में मुंबई-दिल्ली हाईवे के किनारे एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिला, जो मंदसौर से 150 किलोमीटर दूर था. थांदला पुलिस स्टेशन के प्रभारी बृजेश मालवीय ने बताया कि शव की हालत खराब थी और चेहरा व सिर एक भारी पत्थर से कुचल दिया गया था.

पुलिस ने शव की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की और क्राइम ट्रैकिंग सिस्टम (CCTNS) पर अपलोड की. इसके बाद गांधी सागर से परिवार वालों का फोन आया. कुछ परिजन थांदला पहुंचे और शव पर एक टैटू और टखने पर बंधे धागे के आधार पर उसे अपनी बेटी के रूप में पहचान लिया. परिवार ने यह भी बताया कि उनकी बेटी शाहरुख नाम के व्यक्ति के साथ भाग गई थी. इस बयान के आधार पर पुलिस ने शाहरुख और उसके साथियों को हिरासत में लिया, कोर्ट में पेश किया और जेल भेज दिया. इसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

चार लोग जेल में, लेकिन महिला जिंदा
थांदला पुलिस ने शाहरुख, इमरान, सोनू और एजाज नाम के चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया. ये सभी भानपुरा के रहने वाले थे, जो गांधी सागर से 30 किलोमीटर दूर है. मालवीय ने कहा, "हमारे पास पर्याप्त सबूत थे कि इन लोगों ने अपराध किया था. चार्जशीट दाखिल की गई और मामला अब कोर्ट में है." लेकिन कुछ दिन पहले जब यह महिला अपने घर लौटी, तो परिवार के साथ-साथ पुलिस भी हैरान रह गई. उसके दो बच्चे, जो अपनी मां को मृत मान चुके थे, उसे देखकर खुशी से भर उठे.

परिवार ने तुरंत महिला को गांधी सागर पुलिस स्टेशन ले जाकर उसकी पहचान साबित करने के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी और अन्य दस्तावेज पेश किए. स्टेशन प्रभारी तरुणा भारद्वाज ने पुष्टि की कि यह महिला कुछ दिन पहले उनके पास आई और खुद को जिंदा बताया. पुलिस ने गांव वालों और परिवार से उसकी पहचान की पुष्टि की. महिला के पिता ने कहा, "हमारी बेटी लापता हो गई थी. पुलिस ने हमें एक शव दिखाया, जिसे हमने अपनी बेटी समझ लिया. हमें कभी नहीं लगा कि वह जिंदा होगी और वापस आएगी."

क्या बोली जिंदा वापस लौटी महिला
महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मर्जी से शाहरुख के साथ भानपुरा गई थी लेकिन दो दिन बाद ही शाहरुख ने उसे 5 लाख रुपये में कोटा के एक अन्य शाहरुख को बेच दिया. पिछले 18 महीनों तक वह कोटा में रही और हमेशा भागने का मौका तलाशती रही. कुछ दिन पहले उसे मौका मिला और वह स्थानीय लोगों की मदद से अपने गांव पहुंची. उसने कहा, "मेरे पास फोन नहीं था और मुझे कहीं आने-जाने की इजाजत नहीं थी, इसलिए मैं परिवार से संपर्क नहीं कर पाई."

आगे की जांच
गांधी सागर पुलिस ने इस घटनाक्रम की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों और थांदला पुलिस को दी. भारद्वाज ने कहा, "इस मामले की दोबारा जांच या आगे की कार्रवाई थांदला पुलिस करेगी." झाबुआ के एसपी पद्मविलोचन शुक्ल ने बताया कि वे कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद अगला कदम उठाया जाएगा. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि परिवार ने जिस शव का अंतिम संस्कार किया, वह किसका था? मालवीय ने कहा कि यह जांच का हिस्सा है.