Woman Councilor Worships Officer Video: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां जलकल विभाग के एक अधिकारी ने जब सुनवाई नहीं की तो महिला पार्षद दीपक, फूल माला और अगरबत्ती लेकर पहुंच गई. फिर 'गांधीगीरी' तरीके से अधिकारी की पूजा की और समस्या का समाधान करने की अपील की. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक ये वीडियो कानपुर के जलकल ऑफिस का है, जहां महिला पार्षद ने इंजीनियर की आरती उतारी. इसके बाद अधिशाषी अभियंता को माला भेंट करते हुए बताशे भी चढ़ाए. बताया गया है कि शालू कनौजिया वार्ड नंबर 14 से पार्षद हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 6 दिन से इलाके में ट्यूबवेल की मोटर खराब पड़ी है. कई बार शिकायत के बाद भी जोन-3 के अधिशाषी अभियंता कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. इलाके के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं.
यहां देखें वीडियो...
कानपुर में एक महिला पार्षद ने अपने वार्ड में पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों की शिकायत ना सुनने पर जलकल ऑफिस पहुंचकर इंजीनियर की आरती उतारी। इतना ही नहीं उन्होनें अधिशाषी अभियंता को माला पहनाकर बताशे भी चढ़ाए।#Kanpur #News #IndiaDailyLive pic.twitter.com/vEaURirYLc
— India Daily Live (@IndiaDLive) November 30, 2023
पार्षद शालू कनौजिया ने बताया कि जूही गढ़ा शहीद पार्क में लगी ट्यूबवेल की मोटर खराब है, अधिकारी अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं. यहां करीब 5 हजार लोग रहते हैं. लोगों को पानी के लिए कई किमी दूर जाना पड़ रहा है. इसी समस्या का निपटारा करने के लिए उन्होंने गांधीगीरी का रास्ता चुना है. अधिकारियों से अपील की है कि वे समस्या का निदान कराएं.