'हम ट्रेडिशन को पीछे नहीं छोड़ते...', शपथ से पहले पैर धोए जाने पर बोले ओडिशा के भावी CM मोहन मांझी
Mohan Charan Manjhi: बीजेपी नेता मोहन चरण मांझी आज ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. उनके साथ के वी सिंह देव और प्रवाति परीदा ओडिशा के डिप्टी सीएम बनेंगे. इससे पहले, आज भुवनेश्वर में इन तीनों नेताओं के पैर धोकर संथाल समुदाय की महिलाओं ने उनका स्वागत किया. ये तीनों नेता बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे.
ओडिशा को आज नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता मोहन चरण मांझी आज शाम को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले, मोहन चरण मांझी का आज भुवनेश्वर में पैर धोकर स्वागत किया गया. कुछ महिलाओं ने पारंपरिक रूप से मोहन चरण मांझी को एक थाली में खड़ा करके उनके पैर धोए. इस बारे में मोहन मांझी ने कहा कि वह लोग परंपराओं को पीछे नहीं छोड़ते हैं. बता दें कि मोहन चरण मांझी के साथ-साथ प्रवाति परीदा और के वी सिंह देव डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेंगे. इससे पहले, ओडिशा में 24 साल से नवीन पटनायक सरकार चला रहे थे.
सामने आए वीडियो में देखा गया कि संथाल समुदाय की महिलाओं ने भावी सीएम मोहन चरण मांझी, भावी डिप्टी सीएम प्रवाति परीदा और के वी सिंह दिव के पैर धोकर उनका स्वागत किया. यह घटना भुवनेश्वर के मैत्री विहार की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इन नेताओं को बारी-बारी से थाली में खड़ा कराया गया और महिलाओं ने उनके पांव धोकर स्वागत किया गया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि ओडिशा में बीजेपी पहली बार सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी ने दलित समुदाय से आने वाले मोहन चरण मांझी को अगला मुख्यमंत्री नामित किया है. वह ओडिसा की क्योंझर विधानसभा सीट से चौथी बार विधायक बने हैं. उनके साथ दो डिप्टी सीएम भी सरकार में शामिल होंगे. ओडिशा में पहली बार बहुमत पाने वाली बीजेपी ने के वी सिंह देव और प्रवाति परीदा को डिप्टी सीएम बनाने का फैसला किया है.