ओडिशा को आज नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता मोहन चरण मांझी आज शाम को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले, मोहन चरण मांझी का आज भुवनेश्वर में पैर धोकर स्वागत किया गया. कुछ महिलाओं ने पारंपरिक रूप से मोहन चरण मांझी को एक थाली में खड़ा करके उनके पैर धोए. इस बारे में मोहन मांझी ने कहा कि वह लोग परंपराओं को पीछे नहीं छोड़ते हैं. बता दें कि मोहन चरण मांझी के साथ-साथ प्रवाति परीदा और के वी सिंह देव डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेंगे. इससे पहले, ओडिशा में 24 साल से नवीन पटनायक सरकार चला रहे थे.
सामने आए वीडियो में देखा गया कि संथाल समुदाय की महिलाओं ने भावी सीएम मोहन चरण मांझी, भावी डिप्टी सीएम प्रवाति परीदा और के वी सिंह दिव के पैर धोकर उनका स्वागत किया. यह घटना भुवनेश्वर के मैत्री विहार की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इन नेताओं को बारी-बारी से थाली में खड़ा कराया गया और महिलाओं ने उनके पांव धोकर स्वागत किया गया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
#WATCH | The members of Santal community (one of the tribal communities) welcomed Odisha CM-designate Mohan Charan Majhi, Deputy Chief Ministers-designate KV Singh Deo and Pravati Parida in their traditional way by washing their feet at Maitri Vihar in Bhubaneswar, today pic.twitter.com/UY6UokP38H
— ANI (@ANI) June 12, 2024
मोहन चरण मांझी ने कहा, 'देखिए भगवान बिरसा मुंडा ने जनजातियों के लिए योगदान दिया. वह स्वतंत्रता सेनानी थे इसीलिए पीएम मोदी ने उनके लिए जनजातीय दिवस मनाया. आज हम सरकार बनाने जा रहे हैं. इसलिए पहले भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उनसे आशीर्वाद लिया.' पैर धोए जाने के सवाल पर मोहन मांझी ने कहा, 'निश्चित तौर पर वह हमारा ट्रेडिशन है और हम उसको पीछे नहीं छोड़ते हैं.'
#WATCH | Bhubaneswar | Odisha CM-designate Mohan Charan Majhi says, "...I was welcomed by them ( members of a tribal community) as per the tradition. We have not left behind our traditions." pic.twitter.com/sHxTns0Qgq
— ANI (@ANI) June 12, 2024
बता दें कि ओडिशा में बीजेपी पहली बार सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी ने दलित समुदाय से आने वाले मोहन चरण मांझी को अगला मुख्यमंत्री नामित किया है. वह ओडिसा की क्योंझर विधानसभा सीट से चौथी बार विधायक बने हैं. उनके साथ दो डिप्टी सीएम भी सरकार में शामिल होंगे. ओडिशा में पहली बार बहुमत पाने वाली बीजेपी ने के वी सिंह देव और प्रवाति परीदा को डिप्टी सीएम बनाने का फैसला किया है.