menu-icon
India Daily

'महिलाओं को हमेशा पीटते हैं TMC नेता', बीजेपी ने Video शेयर कर ममता को फिर घेरा

पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ बेरहमी जारी है. महिला की पिटाई का एक और वीडियो सामने आया है. इसमें कथित रूप से टीएमसी विधायक का करीबी सहयोगी अपने कंगारू कोर्ट में एक महिला की पिटाई कर रहा है. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इस वीडियो को शेयर करते हुए टीएमसी को घेरा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
TMC
Courtesy: Social Media

पश्चिम बंगाल से टीएमसी नेताओं के गुंड़ई का एक और वीडियो सामने आया है. उत्तरी दिनाजपुर में बीते दिनों शादीशुदा महिला को भीड़ ने घेरकर बेरहमी से पीटा. बीजेपी ने वीडियो शेयर कर ममता सरकार को घेरा है. इसमें कथित रूप से टीएमसी विधायक मदन मित्रा के करीबी सहयोगी जयंत सिन्हा अपने कंगारू कोर्ट में गिरोह के साथ एक लड़की की पिटाई कर रहा है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते. 

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने वीडियो शेयर करते हुए टीएमसी को घेरा है. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि टीएमसी विधायक मदन मित्रा के सहयोगी जयंत सिंह और उनका गिरोह नियमित रूप से सार्वजनिक रूप से महिलाओं को कोड़े मारता है. उन्होंने हाल ही में दमदम के कमरहाटी नगर पालिका के हिस्से अरियादाहा में एक महिला और उसकी बेटी की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

हमेशा महिलाओं को निशाना बनाते हैं टीएमसी के नेता

अमीत मालवीय ने आगे लिखा कि टीएमसी के लोग आमतौर पर महिलाओं को निशाना बनाते हैं, जो उनके प्रस्तावों को ठुकरा देती हैं. शायद ममता बनर्जी यह बता सकती हैं कि उनके विश्वासपात्र मदन मित्रा के लोग महिलाओं पर इतनी बेरहमी से हमला क्यों कर रहे हैं. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को बंगाल में अराजकता, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध और संवैधानिक ढांचे के पूरी तरह ढह जाने पर ध्यान देना चाहिए.

महिला को लाठी से पीटा

सोशल मीडिया वायरल वीडियो में एक कमरे में कई लोग मिलकर एक महिला को बेरहमी से पीट रहे हैं. चार लोग महिला के हाथ-पैर पकड़े हैं और लाठी से उसे पीट रहा है. लड़की चिल्ला रही है, लेकिन लोग उसे बेरहमी से पीटना जारी रखते हैं. इससे पहले उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा का वीडियो सामने आया था. इसमें कुछ लोग एक कपल की पिटाई कर रहे थे. 

वीडियो पर टीएमसी की तरफ से भी बयान आया है. पार्टी के प्रवक्ता रिजू दत्ता ने कहा कि ये वीडियो पुराना है और इस मामले में जयंत सिन्हा की गिरफ्तारी भी हुई है. रिजू दत्ता ने दावा किया कि वीडियो 2021 का है.