menu-icon
India Daily

PM मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी, कुछ देर बाद ही हो गई वंदे भारत ट्रेन में महिला से बदसलूकी

Vande Bharat Train: पीएम मोदी ने आज मेरठ से लखनऊ तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इस ट्रेन में सवार एक महिला ने आरोप लगाया कि उसके साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी की है. वीडियो वायरल होने के बाद तमाम राजनीतिक दलों ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Vande Bharat Train
Courtesy: CPRONCR

Vande Bharat Train: मेरठ से लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला और उसके साथी ने आरोप लगाया कि ट्रेन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार किया है. इस ट्रेन को पीएम मोदी ने आज  ही हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया था.

महिला ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि जब वे खाना लेने के लिए ट्रेन के कोच से गुजर रही थीं, तो उन्हें रोका गया. महिला के मुताबिक, एक व्यक्ति ने उनका रास्ता रोक लिया और दावा किया कि केबिन भाजपा सदस्यों के लिए आरक्षित है और उन्हें वहां से गुजरने की अनुमति नहीं है. जब उन्होंने वापस लौटने का प्रयास किया तो स्थिति बिगड़ गई और बात मारपीट तक पहुंच गई. 

ऐसे लोग बदनाम कर रहे पार्टी 

महिला ने वंदे भारत ट्रेन के अंदर मौजूद पत्रकारों से कहा कि हम खाना खाने के लिए केबिन से गुजर रहे थे, तभी एक अंकल ने हमें रोक लिया और कहा कि यह बीजेपी का केबिन है और हम इसमें नहीं जा सकते. जब हम वापस लौट रहे थे तो उन्होंने बहस करना शुरू कर दिया और हमें धक्का देकर पूछा कि हम बार-बार केबिन में क्यों घूम रहे हैं. महिला ने आगे कहा कि हम लोग भी बीजेपी से जुड़े हैं लेकिन इस तरह के लोग पार्टी को बदनाम करते हैं. 

विपक्ष ने साधा निशाना 

यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा में आई और कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने इस व्यवहार की निंदा की.  उन्होंने एक्स पर लिखा कि यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है.  ट्रेन सार्वजनिक संपत्ति है, व्यक्तिगत या भाजपा की संपत्ति नहीं है.
कांग्रेस पार्टी ने भी घटना का एक वायरल क्लिप साझा करते हुए टिप्पणी करते हुए कहा कि यह वीडियो भाजपा के आचरण, चरित्र और चेहरे का गवाह है.

पीएम मोदी ने किया था वर्चुअल उद्घाटन 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस, चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत एक्सप्रेस और मदुरै-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.  मेरठ शहर-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन से यात्रियों को दोनों शहरों के बीच वर्तमान सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग एक घंटे का समय बचाने में मदद मिलेगी. वर्चुअल सेरेमनी के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वर्षों से अपनी कड़ी मेहनत के माध्यम से रेलवे ने लंबे समय से लंबित मुद्दों को सुलझाने में बड़ी प्रगति की है और नई उम्मीदें और समाधान पेश किए हैं. हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक भारतीय रेलवे सभी के लिए आरामदायक यात्रा की गारंटी नहीं बन जाती.