Year Ender Politics 2024 Year Ender 2024

'रविवार तक सीबीआई को दोषी को फांसी देनी होगी...', कोलकाता रेप-मर्डर मामले में ममता बनर्जी का बड़ा बयान

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे रविवार तक का समय दो. मुख्य अपराधी को गिरफ्तार किया जा चुका है और हम इस घटना में शामिल रहे अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे. कोलकाता पुलिस के पास सबूत थे जो सीबीआई को सौंप दिए गए हैं. हम चाहते हैं कि आरोपी को फांसी हो.

social media
India Daily Live

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले में पूरे देश में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. विपक्ष लगातार इस मुद्दे को लेकर  पश्चिम बंगाल सरकार को घेर रहा है और ममता बनर्जी का इस्तीफा मांग रहा है. इसी बीच ममता बनर्जी ने बुधवार को दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का वादा किया.

हम चाहते हैं कि दोषी को फांसी हो

सीएम ने कहा, 'मुझे रविवार तक का समय दो. मुख्य अपराधी को गिरफ्तार किया जा चुका है और हम इस घटना में शामिल रहे अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे. कोलकाता पुलिस के पास सबूत थे जो सीबीआई को सौंप दिए गए हैं. हम चाहते हैं कि आरोपी को फांसी हो.' ममता बनर्जी का यह बयान कलकत्ता हाई कोर्ट द्वारा इस केस को कोलकाता पुलिस से सीबीआई को ट्रांसफर करने के एक दिन बाद आया है.

रविवार तक सीबीआई को दोषी को फांसी देनी होगी

ममता बनर्जी ने आगे कहा, 'रविवार (18 अगस्त) के तक, सीबीआई को दोषियों को फांसी दिलानी है और पूरी जांच पूरी करनी है. हमारी कोलकाता पुलिस ने 90% जांच पूरी कर ली है.'

बांग्लादेश जैसा दंगा करवाना चाहते हैं
 ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि बीजेपी और सीपीआई (एम) बंगाल में बांग्लादेश जैसे दंगे कराना चाह रहे हैं.  उन्होंने कहा कि सत्ता हथियाने के लिए सीपीएम और बीजेपी बांग्लादेश जैसे प्रदर्शन कराने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से अपने-अपने काम पर लौटने की भी अपील की. सीएम ने कहा आपके विरोध प्रदर्शन से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं.

सीबीआई का पूरा सहयोग करेंगे
सीएम ने कहा कि हमारी ओर से सीबीआई को पूरी मदद की जाएगी. सीबीआई को जो भी जरूरत होगी वह जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाएगी. गौरतलब है कि 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर मृत पाई गई थी. पोस्टमॉर्टम में महिला के साथ रेप किए जाने की भी बात सामने आई थी. पुलिस ने इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.