Champions Trophy 2025

तार, तौलिया और करंट, एक झटके में खत्म हो गया पूरा परिवार

पुणे में एक परिवार बिजली की चपेट में आने से खत्म हो गया. जैसे ही शख्स ने तौलिया को छुआ जोरदार करंट लगा. उसकी पत्नी ने देखा कि वह बिजली के झटके खा रहा है, तो वह बचाने गई लेकिन उसे भी बिजली के झटके लगे. फिर बेटा भी दोनों को बचाने की कोशिश में करंट की चपेट में आ गया.

Social Media

महाराष्ट्र के पुणे में एक परिवार बिजली की चपेट में आने से खत्म हो गया. एक गलती से पूरे परिवार की मौत हो गई. शख्स अपनी गीली तौलिया सुखा रहा था, तभी उसे तेज बिजली का झटका लगा. उसकी पत्नी ने देखा कि वह बिजली के झटके खा रहा है, तो वह बचाने गई लेकिन उसे भी बिजली के झटके लगे. जब माता-पिता को को देख बेटा बचाने पहुंचा तो उसे भी बिजली ने अपने चपेट में लिया. इस हादसे में तीनों की मौत हो गई.  

यह घटना पुणे के दौंड तालुका के दापोड़ी गांव की है. परिवार टीन के छत वाले घर में रहता था. घर के साथ ही एक बिजली का खंभा था. बताया जा रहा है टीन होने के कारण करंट छत में आ गई. फिर कपड़े सुखाने वाली तार तक पहुंच गया.  मृतकों की पहचान सुरेंद्र देविदास भालेकर (44), उसकी पत्नी आदिका सुरेंद्र भालेकर (38) और उनके बेटे प्रसाद सुरेंद्र भालेकर (17) के रूप में हुई है. 

किराए के मकान में रहता था परिवार

दौंड पुलिस के मुताबिक भालेकर परिवार सोलापुर जिले का रहने वाला है और वो पिछले पांच साल से दापोड़ी में रह रहे थे. वो अद्सुल के रूम पर किराए पर रह रहे थे. यहां कई लोग रेंट पर रहते हैं. सुरेंद्र भालेकर कंस्ट्रक्टर मजदूर का काम करता था. पत्नी आदिका भालेकर गांव के खेत में काम करती थी. 

कैसे हुआ ये हादसा? 

घर के ऊपर टीन की छत है साथ ही बिजली का खंभा है. घर के अंदर की तार मेटल की छत के संपर्क में आ गई थी. बाहर काफी बारिश हो रही थी और हवा चल रही थी. तार की प्लास्टिक की परत हट गई थी और इस वजह से कॉपर की तार बाहर आ गई और वो छत से बिजली के संपर्क में आ गई. जब सुबह नहाने के बाद सुरेंद्र भालेकर बाहर अपना तौलिया सुखाने गए तो ये हादसा हुआ. जैसे ही उन्होंने तौलिया छुआ करंट लगी. इसके पत्ती और बेटे भी उन्हें बचाने की कोशिश में करंट की चपेट में आ गए.