क्या ज्ञानवापी मामले में आज सामने आएगा बड़ा सच? ASI की रिपोर्ट को लेकर जिला जज सुनाएंगे फैसला

ज्ञानवापी परिसर से संबंधित एएसआई की सीलबंद सर्वे रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के मामले में आज सुनवाई होगी.

Avinash Kumar Singh

नई दिल्ली: ज्ञानवापी परिसर से संबंधित एएसआई की सीलबंद सर्वे रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के मामले में आज सुनवाई होगी. वाराणसी जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश कोर्ट में एएसआई की वैज्ञानिक सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक करने या नहीं करने से संबंधित तीन अर्जियों पर सुनवाई करेंगे. 

एएसआई की ओर से 18 दिंसबर को दो बंद लिफाफे में जिला जज को सर्वे रिपोर्ट सौंप दी गई है. मां शृंगार गौरी केस की वादिनी सीता साहू, रेखा पाठक, मंजू व्यास और लक्ष्मी देवी की तरफ से सर्वे रिपोर्ट की प्रति दिए जाने का अनुरोध अदालत से किया गया है. 

वादिनी महिलाओं का कहना है कि यह जनहित का मुद्दा है. वहीं अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी का कहना है कि यदि सर्वे रिपोर्ट वादिनी महिलाओं को दी जाती है तो उन्हें भी उपलब्ध कराई जाए. हिंदू पक्ष की ओर से सबसे पहले गुप्त रखने की शपथ ले. 

जिला न्यायालय के आदेश पर ज्ञानवापी परिसर में 100 दिन तक भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण की टीम ने सर्वे किया था. ASI ने कोर्ट में बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट पेश की है. इस रिपोर्ट को कोर्ट में पेश करने के लिए ASI ने कोर्ट से समय मांगा था. इस पर आज सुनवाई होनी है.