राहुल गांधी आज जाएंगे संभल? प्रशासन के फूले हाथ-पांव, जगह-जगह लगाई गई बैरिकेडिंग

संभल विवाद पर सियासत गर्म है. विपक्षी पार्टियों द्वारा इस मुद्दे को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक इन विवादों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी संभल के दौरे पर जाने वाले हैं. हालांकि प्रशासन की ओर से उनसे वहां ना जाने की अपील की गई है. इसके अलावा अधिकारियों द्वारा संभल के सभी सीमाओं पर सुरक्षाबल तैनात किया गया है.

Social Media
Shanu Sharma

Rahul Gandhi Sambhal Visit: उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद को लेकर शुरु हुआ विवाद अब व्यापक रुप ले चुका है. इस विवाद में पांच लोगों की मौत हो गई. इसी बीच वहां के लोगों से मिलने के लिए लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज संभल दौरे पर जाने वाले हैं. उनके साथ उनकी बहन और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी. हालांकि प्रशासन की ओर से उनकी एंट्री की इजाजत नहीं दी गई है. 

प्रशासन की ओर से राहुल गांधी को अभी संभल ना आने का आदेश दिया गया है. इतना ही नहीं संभल के जिला अधिकारी ने अपने आसपास के जिलों के अधिकारियों को पत्र लिखकर राहुल गांधी को बॉर्डर पर रोकने की गुहार लगाई. इसी बीच दिल्ली से सटे गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेड लगा दिए गए हैं. जिसके कारण बॉर्डर पर भीषण जाम लग गया हैं. 

बॉर्डरों पर पुलिस बल तैनात

उत्तर प्रदेश प्रशासन की ओर से राहुल गांधी की एंट्री को रोकने की पूरी तैयारी की गई है. जिला के सभी बॉर्डरों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके अलावा गाजियाबाद, अमरोहा, गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है. सभी जिले के अधिकारियों को राहुल गांधी के एंट्री को रोकने का आदेश दिया गया है.

पुलिस की ओर से राहुल गांधी से अपील की गई है कि अभी वो अपना दौरा टाल दें. उन्होंने कहा कि जिले की स्थिति काफी नाजुक है. जिसके कारण स्थिति कभी भी बिगड़ सकती है. इसलिए अभी इस दौरे को टाल दें. इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी संभल जाने की कोशिश की थी. जिसके दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. पुलिस द्वारा उनसे 10 दिसंबर तक संभल दौरा रद्द करने की बात कही गई थी. जिसके बाद उन्होंने इस दौरे को टाल दिया था.  

क्या है कांग्रेस की पूरी प्लानिंग 

मिल रही जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के सांसद और कार्यकर्ता सुबह 9 बजे पार्टी के दफ्तर पहुंचेंगे. जिसके बाद वहां से गाजीपुर के रास्ते दोपहर 12:30 तक संभल पहुंचने की तैयारी है. मिल रही जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी केवल 5 लोगों के साथ संभल जाने की इजाजत प्रशासन से मांगने वाले हैं. विपक्षी नेताओं ने संभल जाने पर रोक लगाने के लिए सरकार को घेरा है.

कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने योगी-मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार हमसे कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है, जिसके कारण हमें वहां जाने से रोका जा रहा है. उन्हें किसी बात का बहुत डर है. हम सब केवल पीड़ित परिवारों से मिलना चाहते हैं. वहीं बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस हर मुद्दे पर राजनीति करती है. यह उनका  गैरजिम्मेदाराना रवैया है. इतने नाजुक माहौल में वहां जाने से उन्हें बचना चाहिए. 

संभल का पाकिस्तान कनेक्शन? 

संभल में मस्जिद सर्वे को लेकर शुरु हुआ विवाद अब काफी भयावह रुप ले चुका है. पुलिस और जांच टीम पर हुए हमले के दौरान पाकिस्तानी और अमेरिकी कारतूसों के इस्तेमाल करने की बात कही जा रही है. हालांकि इसे लेकर फॉरेंसिक जांच चल रही है. जिसके बाद संभल का पाकिस्तान से कनेक्शन की बात कही जा रही है. इस बात के कारण अभी प्रशासन द्वारा जिले में सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए हैं.