Kolkata News: एक महिला पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर की यौन शोषण के बाद निर्मम हत्या को लेकर पूरे पश्चिम बंगाल में उबाल देखने को मिल रहा है. इसी बीच ममता बनर्जी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि हम उन्हें फांसी की सजा दिलाएंगे.
फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस
सीएम बोलीं- गुनहगारों को दिलवाएंगे फांसी
जूनियर डॉक्टरों की पूरी जमात इस महिला डॉक्टर के समर्थन में उतर आई है और उन्होंने सीएम से आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है. वहीं सीएम ने भी डॉक्टरों को गुनहगारों को हर हाल में कठोर सजा देने का भरोसा दिया है.
हम कोई भी जांच कराने को तैयार
एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं जूनियर डॉक्टरों की मांग का समर्थन करती हूं. अगर वो मांग करते हैं तो हमारी सरकार इस मामले की जांच सीबीआई समेत किसी भी एजेंसी से कराने को तैयार है.' सीएम ने राज्य के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत सभी जूनियर डॉक्टरों से अपने विरोध प्रदर्शन को समाप्त कर मरीजों की देखभाल में काम करने का आग्रह किया.
क्या बोली पुलिस
इससे पहले कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने भरोसा दिया था कि पुलिस सुनिश्चित करेगी कि आरोपियों को कठोर से कठोर सजा मिले. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. गोयल ने कहा, 'जो भी आरोपी हो, हमारी कोशिश होगी कि उसे कठोर से कठोर सजा मिले.'
प्राइवेट पार्ट से बह रहा था खून
ऑटोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेनी महिला डॉक्टर के शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान मिले हैं. उसकी दोनों आंखों और मुंह से खून बह रहा था. उसके चेहरे पर चोटें थीं और नाखून लगा हुआ था. पीड़िता के प्राइवेट पार्ट से भी खून बह रहा था. पुलिस ने बताया कि महिला का शव अर्धनग्न हालत में बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि महिला की गर्दन की हट्टी भी टूटी हुई मिली है.