menu-icon
India Daily

'मस्जिदों के अंदर घुसकर मारेंगे', बीजेपी विधायक नितेश राणे ने मुसलमानों को दी धमकी, अब जाएंगे जेल?

अहमदनगर में रामगिरी महाराज के समर्थन में मोर्चा निकाला गया. इस मोर्चे में बड़े संख्या में हिंदू समाज के लोक मौजूद थे. मोर्चे के बाद नितेश राणे की एक सभा हुई, जिसमें उन्होंने भड़काऊ भाषण दिया. नितेश राणे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के पुत्र हैं, जो अब रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग के सांसद हैं और पूर्व सांसद नीलेश राणे के भाई हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
nitesh rane
Courtesy: Social Medai

महाराष्ट्र के अहमदनगर में बीजेपी विधायक नितेश राणे ने विवादित बयान दिया है. राणे पर भड़काऊ भाषण देने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें राणे को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर किसी ने रामगिरी महाराज के खिलाफ कुछ कहा तो हम तुम्हारी मस्जिदों में घुसकर एक-एक करके मारेंगे. 

बीजेपी विधायक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 302, 153 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. नितेश राणे ने एक कार्यक्रम में मुसलमानों को खुली धमकी दी और कहा चुन-चुन कर मारेंगे. उनके खिलाफ दो FIR की गई है. एक श्रीरामपुर और दूसरा तोपखाना थाने में मामला दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुए एक वीडियो में राणे को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि 'अगर कोई रामगिरी महाराज के खिलाफ कुछ भी कहता है, तो हम आपकी मस्जिदों में घुसेंगे और आपको एक-एक करके मारेंगे. इसे ध्यान में रखें.'

कौन हैं नितेश राणे? 

रविवार को राणे ने हिंदू संत महंत रामगिरी महाराज के समर्थन में अहमदनगर जिले के श्रीरामपुर और तोपखाना क्षेत्रों में दो सार्वजनिक कार्यक्रमों को संबोधित किया. नितेश राणे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के पुत्र हैं, जो अब रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग के सांसद हैं और पूर्व सांसद नीलेश राणे के भाई हैं.

राणे के खिलाफ कार्रवाई की मांग

अहमदनगर में रामगिरी महाराज के समर्थन में मोर्चा निकाला गया. इस मोर्चे में बड़े पैमाने पर हिंदू समाज के लोक मौजूद थे. मोर्चे के बाद नितेश राणे की एक सभा हुई, जिसमें उन्होंने भड़काऊ भाषण दिया. संबंधित घटनाक्रम में मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष प्रोफेसर वर्षा गायकवाड़ ने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ मुंबई पुलिस प्रमुख विवेक फनसालकर से मुलाकात की और राणे के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई.

मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं-वारिस पठान

इस बीच एआईएमआईएम नेता और पूर्व विधायक वारिस पठान ने कहा कि राणे अपने पूरे भाषण में मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं. यह भड़काऊ भाषण है, नफरत फैलाने वाला भाषण है. भाजपा राज्य विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने की कोशिश कर रही है.

अपने बचाव में राणे ने कहा है कि हम महंत रामगिरी महाराज के समर्थन में सामने आए हैं. उनके द्वारा दिए गए बयान में कुछ भी नया नहीं था. मैं आपको कम से कम 10 मुस्लिम विद्वानों के बयान दिखा सकता हूं जिन्होंने पहले ही उल्लेख किया है कि रामगिरी महाराज जी ने क्या कहा है. जो कोई भी रामगिरी महाराज का समर्थन कर रहा है, यहां तक ​​कि जो इसे अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर भी डाल रहा है, उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.