नई दिल्ली: इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग फार्मूला तमाम दलों के लिए गले की फांस बना हुआ है. विपक्षी गठबंधन के घटक दल सीट बंटवारे को लेकर सार्वजनिक तौर पर अपने इरादे जाहिर कर रहे है. इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आयी है. अखिलेश यादव ने कहा कि 14 जनवरी के बाद मकर संक्रांति शुरू होते ही फैसला लिया जाएगा. सपा पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ इंडिया गठबंधन में है. गठबंधन में किसे क्या जिम्मेदारी दी जाएगी, इस पर फैसला जल्द लिया जाएगा. यूपी ही नहीं बल्कि देश की जनता भी बीजेपी को हटाना चाहती है.
#WATCH | Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, Samajwadi Party is with the (INDIA) alliance with full responsibility. It will be known very soon, who will get a chance to fight from where. One thing is clear that not only Uttar Pradesh but the people of the country want to… pic.twitter.com/3kPvBOprgR
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 6, 2024
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह अच्छी बात है कि यात्रा हो रही है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा कांग्रेस पार्टी की है,इंडिया गठबंधन की नहीं. सभी पार्टियां चाहती हैं कि टिकट और सीटों का बंटवारा यात्रा से पहले हो जाना चाहिए. जब सीट बंटवारा हो जाएगा तो यात्रा में भी बहुत से लोग अपने आप सहयोग करने निकल पड़ेंगे, क्योंकि जो प्रत्याशी चुनाव लड़ने वाला होगा पूरी जिम्मेदारी से वहां खड़ा दिखाई देगा. ऐसे में अखिलेश यादव के इस बयान से साफतौर पर संकेत मिल रहे है कि वो INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग का फैसला होने के बाद यात्रा में शामिल हो सकते हैं.
इंडिया गठबंधन में BSP के शामिल होने के सवाल पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के बाद का भरोसा आप दिलाओगे. बात का भरोसे का है. अगर वह आती हैं तो आप में से कौन भरोसा दिलाएगा? बीते दिनों दिल्ली में हुई इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक में एक नई तस्वीर उभर कर सामने आई. जहां सपा नेता रामगोपाल यादव ने कांग्रेस से बसपा को लेकर स्टैंड क्लियर करने को कहा था. राम गोपाल यादव ने कहा कि कांग्रेस को यह तस्वीर साफ करना चाहिए कि क्या वे बीएसपी के संपर्क में है? ऐसी जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस बीएसपी से गठबंधन करने के पक्ष में है. अगर बसपा इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनती है तो सपा गठबंधन से खुद को अलग कर लेगी और इस गठबंधन का हिस्सा बनने को तैयार नहीं होगी. इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमें किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए.