मेहनत-मजदूरी की, पत्नी को कराई तैयारी, लेखपाल बनते ही कारपेंटर पति को छोड़कर फरार हुई महिला

उत्तर प्रदेश के झांसी से एक बार फिर हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 5 साल पहले नीरज विश्वकर्मा ने रिचा सोनी नाम की एक लड़की से लव मैरिज की थी. शादी के बाद दोनों खुशी से अपना संसार बसा रहे थे. इस बीच रिचा ने आगे की पढ़ाई करने की इच्छा जताई तो नीरज ने कारपेंटर का काम करके, कर्ज लेकर जैसे तैसे उसको पढ़ाया लेकिन जब रिचा को लेखपाल की नौकरी मिल गई तो वह कारपेंटर पति को छोड़कर फरार हो गई. पीडित नीरज अब हर किसी से मदद की गुहार लगा रहा है.

Social Media

बीते दिनों ज्योति मौर्या की खबरें काफी चर्चा में बनी रही, यह खबर ऐसी थी कि लोग अभी तक इससे बाहर आए भी नहीं थे कि ठीक वैसा ही एक मामला झांसी से सामने आ गया है. यहां एक युवक अपनी पत्नी के लिए दर-दर भटक रहा है. पति की मानें तो उसने लव मैरिज की थी और पत्नी को पढ़ाने के लिए मेहनत मजदूरी की लेकिन जब वह लेखपाल बन गई तो उसने उसी पति को छोड़ दिया. पत्नी के इस हरकत से परेशान व्यक्ति पुलिस से लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है लेकिन उसे कहीं से न्याय नहीं मिल रहा है.


दरअसल ये मामला झांसी शहर के कोतवाली अंतर्गत इलाके की है. पीड़ित शख्स नीरज विश्वकर्मा यहीं कारपेंटर का काम करता है. मीडिया से बातचीत में नीरज ने बताया कि करीब 5 साल पहले झांसी के सत्यम कालोनी में रहने वाली रिचा सोनी से दोस्त के घर पर मुलाकात हुई थी. तब दोनों ने करीब ढाई साल पहले ओरछा मंदिर में जाकर शादी कर ली. जिसके बाद दोनों घर आ गए और हंसी खुशी से रहने लगे. इस दौरान लड़की रिचा ने उसे बताया कि वह पढ़ना चाहती है, इस बात पर नीरज ने भी सक्रियता दिखाते हुए उसको पढ़ाने के लिए दिन रात मेहनत करने लगा और रिचा की पढ़ाई पर मजदूरी के पैसों को खर्च करता है. जब रिचा का सरकारी नौकरी लेखपाल में चयन हो गया तो फिर उसके तेवर बदल गए. अकाउंटेंट के पद पर चयन होने के बाद वह उसे छोड़कर चली गई और फिर अब तक लौट कर नहीं आई.

लेखपाल बनते ही पति को छोड़कर फरार हुई पत्नी

अब अपनी पत्नी को पाने के लिए नीरज अधिकारी से लेकर पुलिस तक के चक्कर लगा चुका है लेकिन पत्नी नहीं मिली और ना रिचा से उसकी बात हो पा रही है. यहां तक कि जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी को कलेक्ट्रेट में नियुक्ति पत्र मिल रहा था तो वह उसकी एक झलक पाने के लिए वहां भी पहुंच गया लेकिन वहां से खाली हाथ लौटना पड़ा.

'मैं 18 जनवरी से परेशान हूं...'

नीरज ने आगे बताया कि मैं 18 जनवरी से परेशान हूं. मेरी पत्नी रिचा सोनी अब अकाउंटेंट बन गई है इसलिए मुझे छोड़कर चली गई है, मैं अपनी पत्नी को हर जगह ढूंढ रहा हूं लेकिन वह कहीं नहीं मिल रही है. आज से 5-6 साल पहले मैं उससे मिला था. जब वह छोटे बच्चों को पढ़ाती थी. यह मुलाकात दोस्ती में बदल गई. करीब छह महीने बाद यह दोस्ती कब प्यार में बदल गया मुझे पता ही नहीं चला. फिर हम दोनों ने शादी कर लगी. हम लोग काफी खुशी से एक साथ रह रहे थे इस बीच पारिवारिक विवाद हुआ तो वह मायके चली गई फिर कुछ दिन बाद वह आ गई थी. जनवरी महीने में रिचा का लेखपाल पद पर चयन हो गया. नौकरी मिलते ही 18 जनवरी को घर छोड़कर चली गई. इसके बाद से उससे मुलाकात नहीं हुई है.


रिचा ने कैमरे के सामने आने से किया इंकार

पीड़ित पति नीरज ने कहा, 'हमने रिचा को पढ़ाने के लिए बहुत मुश्किलों का सामना किया कर्ज लेकर पढ़ाया. आज उसने ही मुझे छोड़ दिया'. वहीं जब इस बारे में लड़की से बात की गई तो उसने कैमरे के सामने आने से इंकार करते हुए कहा कि उसकी कोई शादी नहीं हुई है.