'मम्मी बचाओ...', बंद कमरे में पत्नी ने पति पर बरसाए थप्पड़, मध्य प्रदेश के सतना से सामने आया घरेलू हिंसा का वीडियो

यह घटना कोलगवां थाना क्षेत्र के सिंधी कैंप की है. वीडियो में अंकित अपनी मां से मदद की गुहार लगाते दिख रहा है, जबकि ज्योति उसे पीट रही है. चार साल पहले प्रेम विवाह करने वाले इस जोड़े के बीच विवाद लंबे समय से चल रहा है. ज्योति ने अंकित पर मारपीट और खर्च न देने के आरोप लगाए थे, जिसके चलते कोर्ट में मामला दर्ज है.

Imran Khan claims

मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अंकित आसवानी नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी ज्योति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. एक वायरल वीडियो में ज्योति अपने पति को कमरे में बंदकर बेरहमी से पीटती नजर आ रही है, जो पुरुषों के खिलाफ घरेलू हिंसा के अनदेखे पहलू को उजागर करता है.

वायरल हुआ वीडियो
यह घटना कोलगवां थाना क्षेत्र के सिंधी कैंप की है. वीडियो में अंकित अपनी मां से मदद की गुहार लगाते दिख रहा है, जबकि ज्योति उसे पीट रही है. चार साल पहले प्रेम विवाह करने वाले इस जोड़े के बीच विवाद लंबे समय से चल रहा है. ज्योति ने अंकित पर मारपीट और खर्च न देने के आरोप लगाए थे, जिसके चलते कोर्ट में मामला दर्ज है.

सीसीटीवी से जुटाया सबूत
अंकित ने पत्नी के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने के लिए घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए. बीते रविवार को ज्योति ने उसे फिर पीटा, जो कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. वीडियो में अंकित की मां के हस्तक्षेप के बाद ज्योति उसे छोड़कर चली गई. अंकित ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

पुलिस में शिकायत
अंकित ने वीडियो के साथ कोलगवां थाने में शिकायत दर्ज की और सुरक्षा की मांग की. उसने कहा, "मेरी पत्नी मेरे साथ कोई भी वारदात को अंजाम दे सकती है." थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया, "वीडियो की तस्दीक करते हुए मामले की जांच की जा रही है."

पुरुषों पर घरेलू हिंसा पर बहस
यह घटना पुरुषों के खिलाफ घरेलू हिंसा को रेखांकित करती है, जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है. वायरल वीडियो ने इस मुद्दे पर चर्चा को तेज कर दिया है.

India Daily