नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर क्यों मची थी भगदड़? बड़ी जानकारी आई सामने

टीएमसी सदस्य को दिए गए लिखित जवाब में रेल मंत्री ने कहा कि "15 फरवरी के दिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लगभग 49,000 जनरल टिकट जाकी किए गए थे. ये पिछले 6 महीनों में जारी किए गए टिकटों की संख्या में सबसे अधिक है. रोजाना औसतन के हिसाब से इस संख्या में 13,000 की वृध्दि हुई थी.

Imran Khan claims
Social Media

15 फरवरी 2025 को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची थी, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी. इसको लेकर भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने बताया है कि इस दिन 13,000 अधिक जनरल टिकट बेचे गए थे और इसी वजह से रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची थी. बता दें कि कुंभ में जाने को लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ये भयावह नजारा देखने को मिला था.

ऐसे में अब इसको लेकर रेल मंत्री ने खुद एक बड़ी जानकारी दी है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद टिकट की ब्रिक्री अधिक होने की वजह से ही ये घटना घटी थी. बता दें कि रेल मंत्री ने ये जानकारी तृणमूल कांग्रेस की सदस्य माला रॉय के द्वारा लिखे गए एक पत्र के जवाब में दी है. इसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि लोगों की स्टेशन पर संख्या बढ़ने की वजह से ही ये भगदड़ मची होगी.

अश्विनी वैष्णव ने दी बड़ी जानकारी

टीएमसी सदस्य को दिए गए लिखित जवाब में रेल मंत्री ने कहा कि "15 फरवरी के दिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लगभग 49,000 जनरल टिकट जाकी किए गए थे. ये पिछले 6 महीनों में जारी किए गए टिकटों की संख्या में सबसे अधिक है. रोजाना औसतन के हिसाब से इस संख्या में 13,000 की वृध्दि हुई थी. हालांकि, टिकटों की संख्या में इसी वजह से बढ़त देखने को मिली क्योंकि महाकुंभ के लिए 5 विशेष ट्रेनें चलाई गई थी, जिसमें हर ट्रेन में 3 हजार यात्रियों के यात्रा करने की व्यवस्था थी."

इस पत्र मे ये भी बताया गया है कि एनडीएलएस से 5 अतिरिक्त ट्रेनें चलाई गई थी. इसमें हर ट्रेन में 3 हजार यात्रियों के बैठने की व्यवस्था थी. इसके अलावा अन्य स्थानों से भी टिकट जारी किए गए थे, जो नई दिल्ली के लिए हो भी सकते थे और नहीं भी.

18 लोगों की हुई थी मौत

बता दें कि महाकुंभ में स्नान करने के लिए यात्रियों की नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तांता लग गया था. इसके बाद एक ट्रेन का प्लेटफॉर्म नंबर बदल दिया गया, जिसकी वजह से रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई थी. इसके बाद ये दुखद घटना घटी और 18 लोगों की मौत हो गई.

India Daily