menu-icon
India Daily

'महिला पहलवानों के यौन शोषण पर क्यों चुप हैं स्मृति ईरानी', Flying Kiss विवाद पर महुआ मोइत्रा ने पूछा सवाल

Mahua Moitra: राहुल गांधी के फ्लाइंग किस के मुद्दे पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर जोरदार हमला बोला

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
'महिला पहलवानों के यौन शोषण पर क्यों चुप हैं स्मृति ईरानी', Flying Kiss विवाद पर महुआ मोइत्रा ने पूछा सवाल

नई दिल्ली: राहुल गांधी के बीजेपी सांसदों को फ्लाइंग किस करने का मुद्दा गुरुवार को भी सदन में जोर-शोर से उठा. तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने इस मुद्दे को लपकते हुए बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा.

'महिला पहलवानों के साथ हुए यौन शोषण पर क्यों नहीं बोलीं स्मृति ईरानी'

महुआ मोइत्रा ने कहा कि जब बीजेपी के सांसद पर हमारी महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप लगे तब स्मृति ईरानी कुछ नहीं बोली और अब फ्लाइंग किस की बात कर रही हैं.

ईरानी ने राहुल पर लगाया था फ्लाइंग किस का आरोप

बता दें कि बुधवार को बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने सदन से जाते समय बीजेपी की महिला सांसदों की ओर फ्लाइंग किस का इशारा किया था.

उन्होंने इसे अमर्यादित बताते हुए कहा था कि एक महिला विरोधी व्यक्ति ही ऐसी हरकत कर सकता है. इसको लेकर बीजेपी के सांसदों की ओर से लोकसभा  स्पीकर को लिखित शिकायत कर राहुल गांधी पर कार्रवाई की मांग की गई थी.

महुआ मोइत्रा ने साधा बीजेपी पर निशाना
संवाददाताओं से बातचीत के दौरान महुआ मोइत्रा ने कहा, 'जब बीजेपी के एक सांसद पर हमारी चैंपियन महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप लगे तब स्मृति ईरानी ने कुछ नहीं कहा, अब वह फ्लाइंग किस की बात कर रही हैं.'

बीजेपी सांसद बृज भूषण पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप

बता दें कि बीजेपी सांसद और विश्व कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व प्रमुख बृज भूषण सिंह पर महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर दी है जिसमें उन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. फिलहाल बृजभूषण शरण सिंह जमानत पर बाहर हैं.

यह भी पढ़ें: "प्रधानमंत्री क्या परमात्मा है..." सदन में मणिपुर को लेकर चर्चा की मांग पर खड़गे का बड़ा बयान