menu-icon
India Daily

'रेप, MMS और हैवानियत के आरोप, अब तक हैं फरार,' अभी से जमानत क्यों मांगने लगीं प्रज्वल रेवन्ना की मां?

हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाए, उनके साथ रेप करने, परिवारवालों को धमकाने और किडनैपिंग जैसे आरोप लगे हैं. आरोप हैं कि प्रज्वल रेवन्ना ने 2000 से ज्यादा MMS खुद शूट किया है. अभी तक वे फरार चल रहे हैं, जबकि कर्नाटक में कई महिलाओं की जिंदगी दांव पर है. आइए समझते हैं उनकी मां ने जमानत क्यों मांगा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Prajwal Revanna
Courtesy: Social Media

कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना पर इतने संगीन आरोप हैं जिन्हें आप सुन भी नहीं पाएंगे. आरोप हैं कि उन्होंने महिलाओं से जबरन सेक्स किया, उनके हजारों वीडियो बनाए, उन्हें धमकाया. इस लिस्ट में 18 साल की किशोरी से लेकर 55 की उम्र तक की महिलाएं शामिल हैं. पार्षद से लेकर पुलिसकर्मियों तक उन्होंने हैवानियत दिखाई है. कर्नाटक में कई महिलाओं के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है, कई गुमशुदा होने की स्थिति में आ गई हैं लेकिन प्रज्वल रेवन्ना ने देश में मुंह नहीं दिखाया है. वे फरार चल रहे हैं और अब उनके लिए उनकी मां भवानी रेवन्ना ने पहले ही जमानत मांग ली है. सोमवार को कोर्ट में उन्होंने अग्रिम जमानत की अर्जी दायर कर दी है.

कर्नाटक हाई कोर्ट में दायर इस अर्जी में उन्होंने खुद के लिए राहत मांगी है. बेटे और पति पर संगीन आरोप हैं. उन्हें स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने  कई बार नोटिस दिया, जिसके बाद अब वे कोर्ट पहुंच गईं. प्रज्वल देश आए नहीं, उन्हें गिरफ्तारी से बचाने की कोशिशें अभी से शुरू हो गई हैं. ऐसा नहीं है कि प्रज्वल की शिकार औरतें सिर्फ आम औरतें या डोमेस्टिक हेल्पर ही हैं. उन्होंने अपनी पार्टी की महिला नेताओं को भी नहीं बख्शा है. 

SIT पेन ड्राइव केस की छानबीन कर रहा है. मैसूर जिले के केआर पेटे से एक महिला लापता है. इसकी भी छानबीन की जा रही है. एचडी रेवन्ना पर आरोप है कि उन्होंने किडनैपिंग कराई है. 2 मई को भवानी रेवन्ना को भी एसआईटी के सामने पेश होने का नोटिस दिया गया था, लेकिन वह पहुंची ही नहीं. भवानी को दूसरी नोटिस मिली, वे फिर भी नहीं आई. पति और बेटे पर लगे संगीन आरोपों के बाद अब वे डिफेंसिव मोड में आ गई हैं.

कब भारत लौटेगा प्रज्वल रेवन्ना?
प्रज्वल रेवन्ना ने सोमवार को एक वीडियो शेयर कर कहा था कि वह 31 मई को SIT के सामने पेश होगा, उसके ऊपर लगे सभी आरोप झूठे हैं. वह झूठे मामलों से बाहर आएगा. ऐसा तब हो रहा है, जब सैकड़ों एमएमएस वायरल हैं.

HD रेवन्ना पर क्या लगी हैं धाराएं?
भवानी रेवन्ना के पति एचडी रेवन्ना और उनके 5 रिश्तेदारों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई संगीन धाराएं लगी हैं. उन पर फिरौती के लिए अपहरण करने (364ए), 365 (अपहरण), कॉमन इंटेंशन (34) के गंभीर आरोप हैं. पुलिस इस केस में उनकी भूमिका की पड़ताल कर रही है. 

रेवन्ना को मिली बेल, कब जाएंगे प्रज्वल जेल?
एचडी रेवन्ना को 14 मई को ही जमानत मिल गई. वे 10 दिन न्यायिक हिरासत में रहे. सतीश बाबू ने जब महिला लापता हुई थी, तब उन्हें कॉल किया था. पुलिस ने कॉल डेटा रिकॉर्ड से कुछ अहम सुराग हासिल किया है. भवानी से भी एसआईटी पूछताछ करना चाहती है.