menu-icon
India Daily

गुजरात-दिल्ली नहीं, अमृतसर ही क्यों? आज लैंड करेगा अवैध प्रवासियों का दूसरा विमान; सियासत तेज

अमेरिका से लौटने वाला दूसरा विमान आज भारत में प्रवेश कर सकता है. यह विमान अमृतसर हवाई अड्डे पर रात लगभग दस बजे पहुंचने की संभावना है. इस घटनाक्रम ने राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है, जिससे विभिन्न प्रतिक्रियाएं और चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Illegal Immigration
Courtesy: Social Media

2nd Plane of Illegal Immigration: अमेरिका से एक और विमान आज भारत लौट सकता है, जिसमें 119 अवैध भारतीय प्रवासी सवार होंगे. यह विमान रात 10 बजे तक अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरने की संभावना है. हालांकि, इसे लेकर राजनीतिक हलकों में बहस छिड़ गई है.

अवैध प्रवासियों का दूसरा जत्था आज पहुंचेगा

आपको बता दें कि 5 फरवरी 2025 को अमेरिका से एक सैन्य विमान अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा था, जिसमें 104 अवैध भारतीय प्रवासी थे. अब सूत्रों के अनुसार, दूसरा विमान 15 फरवरी को 119 अवैध भारतीय नागरिकों को लेकर अमृतसर पहुंच सकता है. इनमें से 67 पंजाब, 33 हरियाणा, आठ गुजरात, तीन उत्तर प्रदेश, दो-दो गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान तथा एक-एक हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से हैं.

पंजाब सरकार ने उठाए सवाल

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ''भाजपा नीत केंद्र सरकार हमेशा पंजाब के साथ भेदभाव करती है. वह पंजाब को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ती.'' मान ने आरोप लगाया कि यह एक साजिश के तहत किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ''पहले विमान में पंजाब से 30 लोग थे, जबकि हरियाणा और गुजरात से 33-33 लोग थे. अब दूसरा विमान भी अमृतसर क्यों आ रहा है? केंद्र सरकार को जवाब देना चाहिए.''

अमृतसर में विमान उतरने पर राजनीति गर्म

बताते चले कि पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने भी केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार जानबूझकर पंजाब को निशाना बना रही है. चीमा ने कहा, ''सरकार यह सुनिश्चित करके पंजाब को बदनाम करना चाहती है कि निर्वासित भारतीयों को ले जाने वाला विमान अमृतसर में उतरे. हरियाणा या गुजरात क्यों नहीं? यह साफ तौर पर भाजपा की साजिश है. यह विमान अहमदाबाद में उतरना चाहिए.''

487 भारतीयों को अमेरिका से निष्कासन आदेश

वहीं विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि अमेरिका ने 487 भारतीय नागरिकों के निष्कासन के आदेश जारी किए हैं. ये वे लोग हैं जिन्होंने अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश की थी.

अमानवीय व्यवहार के आरोप

भारत लौटे कुछ प्रवासियों ने आरोप लगाया कि यात्रा के दौरान उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. उड़ान के दौरान उनके हाथ-पैर बेड़ियों से जकड़े गए और केवल उतरने के बाद ही उन्हें खोला गया. इस पर विदेश मंत्रालय ने आश्वासन दिया कि सरकार इस मुद्दे को अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष उठाएगी.

एस जयशंकर की सफाई

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में कहा, ''अमेरिका से भारतीय अप्रवासियों का निर्वासन कोई नई प्रक्रिया नहीं है. 2009 से अब तक 15,668 अवैध भारतीय अप्रवासियों को निर्वासित किया जा चुका है. हालांकि, सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि उनके साथ उचित व्यवहार हो.''

पीएम मोदी की अमेरिका के NSA से बैठक

हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज से मुलाकात की. इस बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद रहे.