Delhi Assembly Elections 2025

किरोड़ी लाल मीणा ने किस वचन की 'लाज' रखने के लिए मंत्री पद से दिया इस्तीफा?

किरोड़ी लाल मीणा ने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आने के बाद कहा था कि अगर वे दौसा इलाके में बीजेपी को नहीं जिता सके तो मंत्रि पद से इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने रामचरित मानस की चौपाई भी कुछ दिन पहले पोस्ट की थी, 'रघुकुल रीति सदा चलि आई, प्राण जाए पर बचन न जाई.'

Social Media

राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने राज्य के कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. जयपुर में उन्होंने गुरुवार को ऐलान किया उन्होंने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. वे अपना इस्तीफा 10 दिन पहले ही मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को सौंप चुके हैं. किरोड़ी लाल मीणा भजनलाल सरकार में कद्दावर मंत्री हैं. अब उन्होंने मंत्री पद, अपने वचन की लाज रखने के लिए छोड़ दिया है. जैसे ही चुनावी नतीजे आए थे, यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे अपने पद से इस्तीफा देंगे. 

किरोड़ी लाल मीणा ने पहले ही कह दिया था कि अगर बीजेपी उनके प्रभाव वाली सीटों पर चुनाव हारती है तो वे पद छोड़ देंगे. वे दौसा से चुनाव नहीं जीत पाए. तबसे ही लग रहा था कि अब वे अपने पद से इस्तीफा देंगे. उन्होने कहा था कि वे हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हैं और पद छोड़ते हैं. उनका इस्तीफा भजन लाल शर्मा सरकार ने अभी तक स्वीकार नहीं किया है, न ही इसे राज्यपाल के पास भेजा गया है. 

किरोड़ी लाल मीणा दिल्ली भी पहुंचे थे. उन्होंने राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में हिस्सा भी नहीं लिया था. उनसे जुड़े लोगों का कहना है कि उन्होंने 10 दिनों पहले ही इस्तीफा दे दिया था. जयपुर के मानसरोवर में राष्ट्रत्कर्ष दिवस पर उन्होंने यह घोषणा सार्वजनिक कर दी.

वह वचन जिसकी वजह से देना पड़ा इस्तीफा

किरोड़ी लाल मीणा ने 4 जून को दोपहर में X पर लिखा, 'रघुकुल रीति सदा चलि आई. प्राण जाई पर बचन न जाई.' किरोड़ी लाल मीणा ने अपना वचन निभाया भी. उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. किरोड़ी लाल दो दिनों से दिल्ली में थे. वे पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री से मिलने वाले थे लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी. उन्होंने कहा है कि पार्टी से नाराजगी नहीं है. मैंने इस्तीफा देने के लिए कहा था इसलिए इस्तीफा दिया है. किरोड़ीलाल मीणा ने लोकसभा चुनाव के दौरान ऐलान किया था कि उन्हें जिन सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, अगर उन्हें वे हारते हैं तो इस्तीफा दे देंगे. कांग्रेस के नेता लगातार कह रहे थे कि किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा तय है. 

कौन हैं किरोड़ी लाल मीणा?

किरोड़ी लाल मीणा 6 बार के विधायक रहे हैं. वे दूसरी बार मंत्री बने. उनकी उम्र 71 साल है और वे पेशे से चिकित्सक रहे हैं. वे 2 बार सांसद रहे हैं, 1 बार राज्यसभा भी गए. उनके पास खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, आपदा प्रबंधन, सहायता विभाग और श्रम एवं नियोजन जैसे विभाग रहे हैं.