menu-icon
India Daily

Manmohan Singh को उनके दोस्त बुलाते थे 'ब्लू टर्बन', जानिए पूर्व प्रधानमंत्री और नीली पगड़ी के बीच का ये अनमोल रिश्ता

Manmohan Singh: मनमोहन सिंह और उनकी नीली पगड़ी भी उनकी एक पहचान है. अब आप अगर उनकी कोई भी फोटो या वीडियो देखें तो आपको वह अक्सर नीली पगड़ी में ही दिखेंगे. अब आप सोचेंगे ऐसा क्यों तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर पूर्व प्रधानमंत्री के सिर पर सजने वाली नीली पगड़ी का उनसे क्या नाता है.

auth-image
Edited By: Priya Singh
Manmohan Singh को उनके दोस्त बुलाते थे 'ब्लू टर्बन', जानिए पूर्व प्रधानमंत्री और नीली पगड़ी के बीच का ये अनमोल रिश्ता

नई दिल्ली: 26 सितंबर साल 1932 में जन्में मनमोहन सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. मनमोहन सिंह देश के 13वें प्रधानमंत्री के रूप में अपनी सेवा दे चुकें है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पॉलिटिशियन, इकनॉमिस्ट, ब्यूरोक्रेट के रूप में भी जाना जाता है. इन सब के अलावा मनमोहन सिंह को एक शांत और सौम्य बोलचाल वाला नेता माना जाता है. हालांकि, इन सब के अलावा एक चीज और हैं जो इनमें आपको हमेशा देखने को मिलेगी वो हैं इनकी नीली पगड़ी, मनमोहन सिंह और उनकी नीली पगड़ी भी उनकी एक पहचान है. अब आप अगर उनकी कोई भी फोटो या वीडियो देखें तो आपको वह अक्सर नीली पगड़ी में ही दिखेंगे. अब आप सोचेंगे ऐसा क्यों तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर पूर्व प्रधानमंत्री के सिर पर सजने वाली नीली पगड़ी का उनसे क्या नाता है.

जानें क्यों मनमोहन सिंह सिर्फ ब्लू टर्बन ही पहनते हैं

पूर्व पीएम ने साझा किया था कि जब वह कैम्ब्रिज में पढ़ते थे तो वह अक्सर नीली पगड़ी ही पहनते थे जिस कारण उनके दोस्तों ने उनका नाम भी 'ब्लू टर्बन' रख दिया था. उनका नीली पगड़ी से एक अलग लगाव है. दरअसल, मनमोहन सिंह का फेवरेट कलर ब्लू है इस कारण वह नीली पगड़ी पहनते है. पहले यह सिर्फ एक ही नीली पगड़ी में दिखते थे लेकिन समय के साथ-साथ उनके इस ब्लू कलर के पगड़ी में हल्का वेरिएशन आने लगा.

क्या है निक नेम

पूर्व पीएम ने यह भी बताया था कि समय के साथ उनको नीले रंग से और प्यार हो गया और वह जब भी कही जाते हैं तो नीले रंग की ही पगड़ी पहनते है और वहीं इनकी पहचान बन गई हैं. गौर करने वाली बात हैं कि मनमोहन सिंह की पगड़ी का कलर नीला है और उनके कैंब्रिज यूनिवर्सिटी ने भी अपने लिए नीले कलर का ही चयन किया था.